इंटरव्यू कैसे दे ? यह एक ऐसा सवाल है जो हर Job Seeker के दिमाग में होता है . आपको चाहे Experience है या आप Fresher हैं चिंता सभी को रहती है , की साक्षात्कार के वक़्त कैसे Behave करें .
Top Motivational स्पीकर संदीप महेश्वरी ने इस विडियो में बताया है की इंटरव्यू में सफल होने के लिए किन किन चीजों को अहमियत देनी चाहिए और किन बातो पर ध्यान नहीं देना चाहिए .
क्या है विडियो के मुख्य बिंदु
-
- साक्षात्कार के लिए जाते समय आप क्या सोच के जाते हो ? अगर नकारात्मक सोच रखोगे तो रिजल्ट भी नकारात्मक होगा.
- अगर आप अतिविश्वाशी है की आप को तो कोई रिजेक्ट ही नहीं कर सकता तो ये आपके रिजेक्शन का कारण बन सकता है
- इंटरव्यू से पहले जयादा कल्पनात्मक होना बड़ा घातक है , हम अक्सर इंटरव्यू का कॉल आते ही ऐसा महसूस करने लगते है जैसे हमें जॉब मिल गयी ये सोच भी सही नहीं
- सफल होने के लिए कई चीज़े चाहिए एक केवल एक्सपीरियंस या आपका दृष्टिकोण ही काफी नहींइंटरव्यू से जुड़े कुछ अति आवश्यक लेख जो आपके काम के है
Interview में जाना है तो ये जरुरी तैयारियां करना न भूलें
क्या आप जानते है Manager की जॉब के लिए पूछे जाने वाले इन बेहद पेचीदा सवालों के जवाब
आपने पिछली जॉब क्यों छोड़ी ? इस सवाल के 7 जवाब जिन पर एम्प्लायर विश्वाश करते है
क्या आप जानते है मैनेजर की जॉब के लिए पूछे जाने वाले इन बेहद पेचीदा सवालों के जवाब
अब आप सोच रहें है आखिर ऐसा क्या है जो हम में होना चाहिए , जानने के लिए ये विडियो अंत तक देखे और निचे कमेंट में लिखे आपकी क्या राय है इसके बारे में