अगर आप अपने बॉस के साथ खाने पर जा रहें है तो आप कर सकतें है ये 7 बातें

काम के दौरान ऐसे मौके अक्सर आ जाते है जब किसी ऑफिसियल या अनऑफिसियल काम की वजह से आपको अपने बॉस के साथ बाहर खाने पर जाना पड़ जाता है , दरअसल ये इस तरह के अवसर है जिनमे आपके बॉस का फोकस विशेष रूप से आप के ऊपर होता है , तो जाहिर सी बात है आपको सुनहरे मौके
का फायदा जरूर उठाना चाहिए। काम से जुडी बातें बॉस के लिए ज़रूरी रहती हैं इसी लिए अगर आप काम से या ऑफिस से जुडी बातों पर डिस्कशन करोगे तो \”बॉस खुश होगा \”।

अगर आप इन सात टिप्स को अपनाओगे तो आप अपने बॉस की गुड लिस्ट में आ सकते हो

1 . उनके अनुभव जानियें : एक कामयाब व्यक्ति सीखने का कोई अवसर नहीं छोड़ता आपको अपने बॉस के करियर के संघर्ष और कामयाबी की बाते पूछनी चाहिए। बॉस हो या और कोई अचीवर अपनी क़ामयाबी का बखान करना सब को अच्छा ही लगता है। हो सकता है आप को भी बॉस की लाइफ से कुछ सीखने को मिल जाए।

2. ऑफिस हिस्ट्री :
जानने के लिए आप के ऑफिस की हिस्ट्री भी अच्छा टॉपिक है। कंपनी में सब वैसा नहीं हो सकता जैसा अभी आप के सामने है। जाने के कंपनी कहाँ से कहाँ पोहच गए। ये बातें आप को अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

3. अपनी काम से जुडी समस्याओं के समाधान पूछे :-
बॉस काम के बारे में बात करते हुए बहुत खुश रहते हैं यह बात कुछ हद तक सही है इसी लिए आप अपनी किसी असाइनमेंट के बारे में भी बात कर सकते हैं। आप की असाइनमेंट खत्म करने के लिए बॉस आपको कुछ लाभदायक सुझाव भी दे सकते हैं।

4. करंट अफेयर्स की बात :
करंट अफेयर्स के बारे में बात करना ज़ाहिर सी बात हो सकती है। देश दुनिया में क्या हो रहा है क्या होना चाहिए जैसे गरमा गरम मुद्दे गरमा गरम खाने के साथ परोसे जा सकते हैं।
5 . खाने के समय खाने से जुडी बातें करें :-
खाना खाते समय किसी दूसरे टॉपिक की ज़रूरत ही नहीं पड़नी चाहिए आप खाने के बारे में देर तक डिस्कशन कर सकते हो। इस के लिए आप को सोचने और तोलने की भी ज़रूरत नहीं है। कौन सी जगह या होटल का क्या अच्छा है यह सब लोग जान कर खुश ही होंगे यह स्वाभाविक है।

6. अपनी कला साहित्य की जानकारी साँझा करें :-
कला का सम्मान करते हैं और म्यूजिक , मूवीज करना भी सबको पसंद होता है। पुराने दौर के गानो की मेलोडी पर डिस्कशन करना भी स्वाभाविक है। सभी लोगों को वहीदा रहमान ,लता मंगेशकर , आशा और किशोर कुमार की बात करना पसंद ही होता है।

7.अपनी रुचियों (Hobbies ) की बात करें
आप अपनी और बाकी सब की हॉबी के बारे में भी बात कर सकते हैं यह सबके पसंद का विषय है। इस के अलावा भी बहुत से कॉमन टॉपिक हो सकते हैं जीन पर बात की जा सकती है। पर अपने और बॉस के डिफरेंस को कभी नज़र आंदज़ ना करे।

ये भी पढ़े : अगर आप अपने बॉस के साथ खाने पर जा रहें है तो भूल कर भी न करें ये 7 गलतियां >>>>

आशा है आप अगली बार बाहर जाते वक़्त ये टिप्स जरूर अपनाएंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *