5 काम जो आप अपने full time job के साथ कर सकते हो।

आज के समय में अच्छी नौकरी मिलना बेहद मुश्किल होता जा रहा है और जो job मिलती है उसमें satisfactory salary मिलना तो जैसे सपना ही बन कर रह गया है। तो क्या हो सकता है ज़रूरत से थोड़ा ज़्यादा आमदनी का तरीका ?

 

 

आज हम बात करेगे job के बाद के छोटे part-time job की जो आपके लिए आसान और फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आज हम आपको ऐसे 5 jobs बताएगे।

 

  1. स्कूल बस ड्राइवर :- हम सब को आजकल बच्चों के स्कूल का समय पता ही रहता है और अगर  एक कंपनी मे आप  दो लोग साथ काम करते हैं और आपका काम shift में चलता है तो आप एक दूसरे के साथ समन्वय बना कर स्कूल बस ड्राइवर का काम कर सकते हैं।  इस काम के लिए आपको केवल एक ड्राइविंग लाइसेंस की ज़रूरत होगी।

 

  1. data posting :- यह काम internet द्वारा संचालित काम है और काम के लिए आपको सार दिन या आराम के समय के कुछ घंटे देने की भी ज़रूरत नहीं है। आप यह काम एतवार (sunday) को भी कर सकते हैं या किसी off day पर। यह एक target base job जैसा ही कुछ होता है बस दिया गया काम पूरा करो और salary आपको चेक द्वारा मिल जाएगी।  जितना काम करोगे उतनी कमाई हो जाएगी।

 

  1. Medical Transcriber :- सुनने में भले ही यह काम मुश्किल लगे पर अगर आप english जानते हैं तो यह काम गाना सुनने जैसा है। इस काम के लिए आपको के computer और एक earphone चाहिए रहता है।  आपको बाहर के देशों के डॉक्टरों द्वारा दिए गए बीमारी और उसके दवा और treatment की recording दे जाएगी जिसे सुन कर आपको type करना है।  यह भी जितना काम उतना पैसा (Target job) है आप जितने priscription सुन कर type कर लोगे उतने ही पैसे मिल जाएगे।

 

  1. Tutor :- आज कल के बच्चे अपनी स्कूल से लेकर competative परीक्षाओं तक की तैयारी घर पर नहीं बल्कि tution पर करते हैं। tutor बनना बेहद आसान और बिना मेहनत का काम है। इसके लिए आपको केवल एक कमरा चाहिए जो आपके घर का कोई हिसा भी हो सकता है।

 

  1. Freelanc writer :- इस काम को हमने पहले नंबर पर इसलिए रख है क्योंकि यह काम आपको अच्छी कमाई देने के साथ साथ आपको अपनी पहचान बनाने का अवसर भी देता है साथ ही अगर आप writing को अपना नाम भी दे पाएं तो सोने पे सुहागा हो जाता है। Freelanc writer को दिए गए article को कभी भी कही भी लिखना होता है। आपको प्रति अक्षर pay किया जाता है।

 

यह 5 ऐसे काम हैं जिन्हे आप अपने normal  9 -5 की timing के बाद भी आराम से कर सकते हो।  और अच्छी आमदनी भी पा सकते हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *