पीएम मोदी ने आज देश के नाम संबोधन करने का अचानक ऐलान करके सबको चौंका दिया और इस संबोधन को आर्थिक महत्व से जोड़कर चौंका दिया | पीएम मोदी के इस एलान के अनुसार आज आधी रात से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया जाएगा | यानि आज रात 12 बजे के बाद से 1000 व 500 के नोट सिर्फ कागज के टुकड़े है |
प्रधानमंत्री ने अपने देश के नाम संबोधन में बताया कि 500 व 1000 के नोट के अलावा सभी 100, 50 व अन्य नोट तथा सिक्के यथावत प्रचलन में रहेंगे | अगले दो दिन यानी 9 व 10 नवम्बर को एटीएम भी बंद रहेंगे | कुछ जगह पर 10 नवम्बर को एटीएम खुले भी रह सकते है | इसीलिए आपको कैश की जरूरत है तो 100 रुपये के नोटों का बंदोबस्त कर लें |11 नवम्बरसे अगले कुछ दिनों तक आप एटीएम से प्रति एटीएम कार्ड केवल 2000 रुपए प्रतिदिन निकल सकते है |
जो लोग 500 और 1000 के नोट अपने पास रखे हैं उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपकी राशि पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा | पीएम ने कहा, ”देश को भ्रष्टाचार और कालेधन को खत्म करने के लिए एक सख्त कदम उठाना जरूरी हो गया है |आज रात 8.11.2016 की आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट कानूनी रूप से अमान्य होगें. आज रात से 500 और 1000 के नोट महज कागज के टुकड़े रह जाएंगे | 500 और 1000 के नोट के अलावा सभी नोट पूर्व की तरह मान्य होंगे| इससे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिलेगी | 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नबंबर 2016 से लेकर 30 दिसंबर 2016 तक बैंक या डाकघर में जमा करवा सकते हैं. ये 50 दिन का समय है. पैसा जमा करवाने की कोई जल्दबाजी नहीं होगी.” पीएम ने कहा, ”तत्काल आवश्कता के लिए आप अपने मान्य पहचान पत्र के साथ किसी बैंक या डाकघर से 4000 रुपये तक की सीमा तक बदल सकते हैं. 10 नबंबर के बाद इस सीमा में बढोतरी की जाएगी.”
हालाँकि PM मोदी ने ये भी कहा कि “ ”मानवीय दृष्टिकोण से सामन्य नागरिकों के लिए कुछ सुविधाएं दी जा रही हैं. अस्पतालों में 11 नवंबर 2016 की मध्यरात्रि तक अस्पताल, रेलवे, बस और हवाई टिकट काउंटर पर पुराने 500 और 1000 रुपये नोट मान्य होंगे | इसके अलावा पेट्रोल पंप पर भी 11 नवंबर 2016 की रात 12 बजे तक पुराने 500 और 1000 रुपये नोट मान्य होंगे |”
ये फैसला काले धन पर बड़ा प्रहार है | काले धन पर पीएम ने कहा, ”हमने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक एसआईटी का गठन किया. लोगों को बेनामी संपत्ति घोषित करने की योजना शुरू की | हमने प्रयासों से कालाधन के चोर दरबाजों को बंद किया | इन प्रयासों से पिछले ढाई साल में सवा लाख करोड़ का काला धन वापस आया | देश का कौन सा नागरिक होगा जिसे अफसरों के पर छापा पड़ने की खबरों से दुख ना होता हो |” PM ने ऐसे भी संकेत दिए है कि अगर ये बदलाव बहुत असुविधाजनक रहे तो इसमें कुछ परिवर्तन किया जा सकते है |
RBI ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में 500 व 2000 के नये नोट जारी करने की बात भी की | ये नये नोट 11 नवम्बर से प्रचलन में आयेंगे |2000 के नोट पर मंगल यान का फोटो है |
अभी तक सरकार के इस फैसले का स्वागत हो रहा है | लेकिन ये भी फैक्ट है कि लोगों में अपने 500 व 1000 के नोटों को बदलने में थोड़ी असुविधा तो होगी ही |9 नवम्बर को सभी डाकघर भी बंद रहेंगे |
आप प्रधानमंत्री के इस निर्णय के विषय में क्या कहना चाहते है, हमें कमेंट्स के माध्यम से बताएं |
Pingback: प्रधानमंत्री के Black Money वाले Surgical Strike में आम आदमी को आ रही है ये दिक्कतें - ACS Career
Pingback: टिप्स जो आपको छोटी करेंसी की दिक्कत से बचायेंगे |