अगर आपसे कोई पूछे कि आप दिन के कितने घंटे ऑफिस में बीतते है तो शायद आपका उत्तर होगा कि काम पर निर्भर करता है | लेकिन फिर भी कम से कम 8 घंटे तो आपको ऑफिस में लगाने ही पड़ते है | अब ऐसे में अगर आपको पता चले कि एक देश ऐसा है जहाँ के निवासी सिर्फ दिन में 6 घंटे ही काम करते है , तो आपका भी मन होगा कि काश हमारे यहाँ भी ऐसा कुछ हो जाएँ |
स्वीडन के निवासी अब अपने workdays में केवल 6 घंटे काम कर सकते है, यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि यहाँ के लोगों के केवल काम करने घंटे कम हुए है उनसे कंपनी या वहां की इंडस्ट्रीज की अपेक्षाएं नहीं | ये बात आपको कुछ अटपटी लेग सकती कि जब काम करने के घंटे या काम करने का समय ही कम हो गया है तो पहले जैसा रिजल्ट कैसे आएगा ? भले ही हमें ये कुछ अजीब सा लगे लेकिन वास्तव में इस आईडिया का use करके कंपनी अपने एम्प्लाइज की वोर्किंग efficency बढ़ाएंगी |
जानते है आखिर दिन में सिर्फ 6 घंटे काम करने से स्वीडन की इंडस्ट्री को क्या फायदा होगा |
Image Source
- More Prodective Employees : हमारे यहाँ अधिकतर लोग 8 से 9 घंटे तक काम करते है, wait या ऐसे कहा जाएँ कि हमारे यहाँ 8-9 घंटे एम्प्लाइज ऑफिस में रहते है | अब इन 8-9 घंटो में आप ईमानदारी से बताएं कि काम कितनी देर करते है ? मुश्किल से 6-7 घंटे | एक स्वीडिश एम्प्लायर जिन्होंने अपनी कंपनी में 6 वोर्किंग hours का रूल अप्लाई किया है के अनुसार, “लगातार 8 घंटो तक एक काम पर अपना फोकस बनाये रखना बहुत चल्लान्गिंग है |” Feldt’s की कंपनी ने बीते वर्ष ही अपने एम्प्लाइज के वोर्किंग hours 6 घंटे कर दिए थे, और इनके अनुसार इसका रिजल्ट ये आया कि इनके एम्प्लाइज पहले से ज्यादा prodective हो गए |
- More Happy Employees : स्वीडन में किये गए एक सर्वे के अनुसार 8 working hours in a day के रूल के समय वहां की केवल 20% नर्स खुद को काम करने की जगह पर खुश समझती थी, और इसके पीछे उनका एक ही तर्क था कि वे अपनी फॅमिली के साथ quality टाइम नहीं spend कर पा रही थी | अब इस नये 6 घंटे काम करने के फार्मूले से यक़ीनन ये नर्स पहले से ज्यादा खुश होंगी और ये तो सिंपल सा फैक्ट है कि हम जीतने खुश होते है उतना ही अच्छा काम करते है |
- More Money : जितनी pay स्वीडन में काम करने वाले एम्प्लाइज को 8 घंटे के लिए मिलती थी उतनी हे pay उन्हें अब 6 घंटे के लिए मिलती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वहां के employers को इससे दिक्कत है बल्कि उन्हें तो इससे हेल्प ही मिल रही है क्यूंकि जिन कंपनियों में 6 working hours का रूल लागू है वहाँ के लोग अपनी job चेंज नाहे करना चाहते और कंपनी की रिप्लेसमेंट hiring की cost बाख रही है |
स्वीडन की गिनती दुनिया के सबसे खुश देशों में होती है और इसके पीछे 6 hours working के इफ़ेक्ट को नकारा नहीं जा सकता |