वैसे तो ऑफिस जाना जरुरी होता है , और हर कंपनी या बॉस अपने एम्प्लॉय से उम्मीद रखती है की वो कम से कम छुट्टी ले। क्योंकि छुट्टी से काम पर बहुत प्रभाव पड़ता है , पर आपको अचानक से कोई काम निकल आये और आपको छुट्टी लेनी पड़ जाये या फिर ऑफिस जाने का मूड नहीं है या कहीं इंटरव्यू पर जाना हो और आप एक ब्रेक लेना चाहते है , पर ऑफिस के नियमों के अनुसार आप छुट्टी नहीं ले सकते।
तो इस आर्टिकल में हम नौ ऐसे बहाने बता रहे है जो अक्सर लोग इस्तेमाल करते है
- तबियत ख़राब होने का बहाना …..
अक्सर लोग सबसे ज्यादा खराब तबियत का बहाना इस्तेमाल करते है , लोग सर दर्द पेट दर्द या फ़ूड पॉइजनिंग जैसी कुछ बीमारियां जिनका बहाना बना कर लोग अक्सर छुट्टी ले लेते है , अगर आपकी तबियत ख़राब है तो बॉस भी आपको मना नहीं कर पाएंगे।
- परिवार के सदस्य की तबियत ख़राब होना …...
जो लोग शादी शुदा होते है वो अक्सर पत्नी या बच्चे की छोटी मोटी बीमारी की वजह से उन्हें डॉक्टर को चेक करवाने का बना कर छुट्टी मांग लेते है , और ये ऐसे भावुक विषय है जिनमे छुट्टी आसानी से अप्प्रूव हो जाती है।
- एक्सीडेंट का बहाना बना लेना ……..
ऑफिस में अपनी गाड़ी से आने वाले लोग अक्सर गाड़ी का छोटा मोटा एक्सीडेंट होने का बहाना या घर में काम करते नहाते वक़्त चोट लगने , पांव में मोच आने जैसे बहानो का इस्तेमाल कर लेते है। इस तरह के झूठ अक्सर लोग बोलते है।
- रिश्तेदारी में किसी की डेथ का बहाना …….
जब कर्मचारियों ने छुट्टी ली हो और अचानक फिर से छुट्टी लेनी हो तो लोग अक्सर किसी दूर के रिश्तेदार की मृत्यु का बहाना बना देते है जिससे कोई भी नकार नहीं सकता।
- डॉक्टर से अपॉइंटमेंट का बहाना…….
लोग कई बार डेंटिस्ट या डॉक्टर से अपॉइंटमेंट का बहाना बना कर छुट्टी मांग लेते है , बॉस समझते है डॉक्टर का अपॉइंटमेंट आसानी से नहीं मिलता तो वो छुट्टी अप्रूव कर देते है।
- शादी के लिए देखने वाले आ रहे है ……..
अगर आप कुंवारे है तो शादी के लिए लड़की या लड़के वाले देखने आ रहें है , और इस तरह की स्थिति में बॉस आपको हँसते हँसते छुट्टी दे देते है।
- सरकारी काम का बहाने …….
सभी को पता होता है सरकारी या विभागीय काम छुट्टी वाले दिन नहीं हो सकते , तो इनके लिए वर्किंग डे में ही जाना उचित रहता है। तो लोग जब इस तरह का कारण बताते है तो बॉस आसानी से छुट्टी दे देते है।
- फैमिली प्रॉब्लम …….
लोग अक्सर पारिवारिक झगड़ों का बहाना बना कर छुट्टी मांग लेते है बोल देते है की परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर या किसी भी अन्य तरह का बहाना बनाकर छुट्टी मांग लेते है , और आपका बॉस न चाहते हुए भी छुट्टी दे देते है।
- हायर एजुकेशन का बहाना ……….
लोग अक्सर अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए कुछ न कुछ कोर्स करते है तो कई बार लोग इस तरह की बातो का झूठा बहाना बना कर छुट्टी ले लेते है और बॉस उसे अपनी कंपनी के लिए फायदा समझ कर छुट्टी अप्रूव कर देते है।
वैसे तो ज्यादा छुटियाँ आपके काम और आपकी परफॉरमेंस को बहुत ज्यादा प्रभावित करते है , और बिना वजह छुट्टी लेना और आये दिन बहाने बना कर ऑफिस करोगे तो आपके ये बहाने भी काम नहीं करेंगे। इसलिए आप बहनों का इस्तेमाल तभी करें जब बहुत ही ज्यादा इमरजेंसी हो।