इंटरव्यू टिप्स : इंटरव्यू से पहले कैसे जाने आपका इंटरव्यू कौन लेने वाला है

Job Interview से पहले हम बहुत सी तैयारी करते हैं लेकिन जब बात आती है उन को जानने की जो आपको hire करने वाले हैं तो हम कोई कोशिश नहीं करते।लेकिन hiring manager  के बारे में और organization के बारे में जानकारी आपको ये job दिलवाने में मददगार भी साबित हो सकती है।आइए जानते हैं आप किन तरीकों से जानकारी पा सकते हैं Hiring manager के बारे में।

Hiring  manager का नाम पता करना कोई आसान काम नहीं है इस के लिए आपको करीब करीब व्योमकेश बक्शी बनना होगा और खोज कर निकालना होगा नाम, और काम का तरीका ये सब करने के लिए सबसे पहला पाठ है करीबी लोगों से पूछना।

Personal Secretory से बात करे  :- जहाँ आप काम करना चाहते  हैं वहां के लोगो से बात करना कोई गुनाह नहीं है यही सोचकर अपने contacts खंगालें और ऑफिस के reception area का नंबर निकल कर बात करे।हो सकता है P.A सेआपकी बात हो जाए औ रआपको Manager की कुछ जानकारी मिल जाए। 

अगर ऐसा ना हो तो HR से बात करने की इच्छा जताए  :- HR से बात करने का एक कारण आप यह भी मान सकते हैं के अगर HR आप के काम का इंसान नहीं भी है तो भी वो आपका resume सही हाथों तक पहुँचा सकता है। 

Social Media  बहुत काम की  चीज़  :- इन सब के बाद आप Social Media का सहारा भी ले सकते हैं।आज कल ऐसे site हैं जिन पर केवल professionals अपना अधिकत्तर समय बिताते हैं जैसे LinkedIn . आप ऐसे ही social media site का सहारा लेकर Management  के किसी सक्ष को या मैनेजर को भी Impress  कर सकते हो.

Organization  के managers के नाम की list बनाए  :- आज के समय में हर company  और organization की एक website होती है उसे check करे और सभी managers की  list निकाल लें ये भी आपके लिए लाभदायक हो सकती है शायद  कोई आपके पहचान का नाम सामने आ जाए।

अपने contacts  Network का सहारा लें  :- आप अपने contacts  का भी सहारा ले कर organization और Management की जानकारी पा सकते हैं।ये आपके लिए अच्छा और ज़रूरी साधन बन सकता है।आप को अपने बारे में कुछ नहीं कहना पड़ेगा और आपका काम भी हो जाएगा।

ये सब करना तो एक सलाह भर हैं पर जानने  वाली बात यहाँ है की आप क्योे निकालना चाहते हैं ये जानकारी।आज के समय में बहुत सी  organizations में या तो लोग job छोड़ जाते हैं या फिर promotion पा कर अपना स्थान खाली  कर जाते हैं।ज़्यादातर companies, Recruitment  firms को hire करती हैं Job  search के लिए और कौन सी company किस firm  को hire  कर रही है ये पता लगाना मुमकिन नहीं है।वही दूसरी तरफ अगर आप अपना कोई contact  निकाल पाते  हैं तो आप ये job पाने के और करीब हो जाते हैं, और हम सभी यही तो चाहते हैं।एक अच्छी company  में एक अच्छी JOB. 

1 thought on “इंटरव्यू टिप्स : इंटरव्यू से पहले कैसे जाने आपका इंटरव्यू कौन लेने वाला है”

  1. Pingback: कैसे करें इंटरव्यू में पूछे जाने वाले इन 7 सामान्य पर महत्वपूर्ण सवालो का सामना?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *