पढाई करते हुए अगर आपको अच्छी job भी मिल जाए तो सोने पे सुहागे जैसे बात हो जाती है और यही करते हैं campus Intreviews आपके लिए।
अभी आप पढ़ाई कर रहे हैं और इंटरव्यू का कोई नया या पुराना experiance भी नहीं है इसीलिए campus Interviewt के लिए आपको कुछ खास तैयारी की जरूरत होती है। तो आइए जान लें किन बातों का आपको खास ख्याल रखने की ज़रूरत है :-
- Interview में formal clothes ही पहने , ऐसा करने से आपका impression अच्छा पड़ता है.
- जो company इंटरव्यू लेने और selection करने के इरादे से आपके campus में आ रहे हैं उसके बारे में पहले से पता कर लें। यह जानकारी interview के दौरान काम आ सकती है।
- यह आपका पहला interview है और आपको job का कोई experiance नहीं है फिर भी resume ज़रूर बनाए और लेकर भी जाए, यह बेहद ज़रूरी हैं।
- समय के पाबन्द बने और सही समय पर Interview में पहुंचें।
- आप से पहले जिन seniours का campus placement हुआ है उनसे tips लें ये आपको काम आएंगे।
- College के project जो आपने lower semesters में किया है उसकी details भी अपने साथ रख लें, शायद काम आ जाए।