एक अनोखा ऑफिस जहां काम करने वालों के आराम के लिए बेड लगे है

सुनने में थोड़ा अजीब जरूर है पर यह सच है , चीन की कंपनी बेशन क्लाउड ने अपने कर्मचारियों के सोने के लिए ऑफिस में बेड लगवा दिए है।

कंपनी के मालिक 40 वर्षीय दाई शिआंग ने जब 15 वर्ष तक दूसरों की नौकरी करने के बाद अपनी खुद के नयी कंपनी खोली तो उन्होंने अपने कर्मचारियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कंपनी में आराम करने के लिए बेड लगवा दिए। उनका मानना है की उनके ऐसा करने से कर्मचारियों को ताजगी मिलेगी।

दाई शिआंग ने अपने करियर शुरुवात एक इंजीनियर के रूप में की थी और वे एक मशीनरी कंपनी में काम करते थे जहाँ 72 घंटे की लम्बी थका देने वाली शिफ्ट में अक्सर डेस्क पर या फर्श पर सो जाया करते थे। बाद में उन्होंने टेक कंपनी में 15 सालों तक काम किया। दाई शिआंग काम में होने वाली थकावट को समझते है
इसलिए उन्होंने अपने खुद के ऑफिस में कर्मचारियों के लिए 12 बेड लगवाए। चाहे यह यह मोटिवेशन के लिए भले ही किया गया हो , पर हमारे भारतीय वर्क कल्चर के लिए तो अजीब सी बात ही है , पर चीन में यह आम बात है। चीन की इंडस्ट्री में सस्ते और अन स्किल्ड वर्कर भरपूर है और उन्हें कई कई शिफ्टों में लगातार काम करना होता है , तो काम के दौरान सो जाना वहां पर आम बात है। बात चाहे आम हो या खास यह एक साहसिक कदम कहा जा सकता है जिसमे उन्होंने अपने कर्मचारियों की सुवधाओं का ध्यान रखा। उनका कहना है यह कर्मचारियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है और उनके अनुसार जो बीएड लगाए गए है वो सिर्फ रात को ही नहीं दिन में भी इस्तेमाल किये जा सकते है।

1 thought on “एक अनोखा ऑफिस जहां काम करने वालों के आराम के लिए बेड लगे है”

  1. Pingback: नयी नौकरी पर कैसे करे खुद को स्थापित : नयी नौकरी पर सेटल होने के Tips

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *