आप अपनी मोजुदा Company क्यों बदलना चाहते हैं? – कैसे दें इस सवाल का जवाब

Interview में एक सवाल बेहद common होता है और वो सवाल है “आप अपनी मोजुदा company क्यों छोड़ना या बदलना चाहते हैं?”

यह एक ऐसा सवाल है जो आपको सोचने पर विवश करता है। ज़्यादतर लोग growth को एक बहुत बड़ा कारण मानते हैं change के लिए लेकिन और भी बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे :-
1. अपनी responsibilities को बढ़ाना और career में growth
2. अपनी ज़्यादा responsibilities को थोडा कम करना
3. नई जगह पर काम करने की चाह
4. career बदलने की चाह
5. एक बड़ी recognized company में काम करने की चाह
6. अपनी life और career को balance करने के लिए
7. कुछ नया सिखने की चाह
ये कुछ ऐसे उदाहरण हैं जिन्हे हम आम तौर पर इस सवाल के जवाब में कहते हैं । पर इस समय आपके मन में और भी बहुत से विचार आते हैं । ये विचार आपकी मौजूदा company के बारे में या आपके seniors के बारे में हो सकते हैं । जैसे :-
1. Company में आपकी कोई value नहीं है
2. आपके seniors आपकी कोई बात सही तरिके से नहीं लेते
3. आपके hard work के बावजूद आपको अच्छा increment नहीं मिलता
4. Office में buttering करने वाले को ज़्यादा अहमीयत दी जाती है जो आप कर नहीं सकते
आइए जानते हैं इस सवाल को आप कैसे टाल सकते हैं और इसका जवाब कैसे दें
1. Interview के शुरुवात से ही अपने जवाब हर तरिके से स्पष्ठ रखिये । कोई भी सवाल जो आपकी मोजुदा कंपनी से जुड़ा है उसे सकारात्मक तौर से लेते हुए बिना कोई नकरत्नाक बात या तर्क देते हुए जवाब दें। “ मेरी मौजूदा company में काम अच्छा होता है पर मैं कुछ नया सिखने की चाहत रखता हूँ ।“
2. याद रखें अगर आप कुछ भी गलत बात अपनी मौजूदा company के बारे में कहते हैं उसका उल्टा असर आपके interview और future पर पद सकता है। हो सकता है hiring management आपको इस लिए reject कर दें के शायद आप future interviews में इस organization की भी बुराई कर जाए ।
3. “यह company अच्छा compensation या bonus नहीं देती या management सही नहीं है या छुटियाँ नहीं देती” इन सब बातों को कहने की ज़रूरत नहीं है । आप इस से दूर ही रहें।
4. अपनी बात को थोडा सजा कर आप इस तरह कहें “ मुझे अपनी मोजुदा कंपनी में काम करने की एक बात पसंद है वो है _ _ _ पर …..” ऐसा कहने से आप company की तारीफ कर रहे हैं और साथ ही जो आपको पसंद नहीं है वह भी बता रहे हैं। इस से management पर आपका सकारात्मक impression पड़ेगा ।
5. यह सब कहते हुए interviewer के भाव भी परखते रहे इस से आपको कब को कितना कहना है उसका अनुमान होता रहेगा।
बात का नचोड़ यह है के अगर interview में आपसे यह सवाल पूछा जाए तो खुदको positive बनाए रखें और बुरा या गलत ना कहें। एक पुरानी कहावत है “अगर आप अच्छा नहीं कह सकते तो बेहतर है आप कुछ ना कहें।\”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *