कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO ) किया यह बड़ा ऐलान

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO ) ने अपने 4 करोड़ अंशधारकों को एक बड़ा तोहफा देते हुए , कर्मचारियों के लिए अपनी बीमा योजना में मिलने वाली राशि को लगभग दुगुना करके 6 लाख करने का निर्णय लिया है। पिछले वर्ष सितंबर में इ पी एफ ओ की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था केंद्रीय न्यासी संस्था ( CBT ) ने कर्मचारी जमा सम्बद्ध बीमा (ईडीएलआई) EDLI योजना के तहत मिलने वाले बीमा लाभ को 3.6 लाख से बढाकर 6 लाख करने का निर्णय लिया था। कानून मंत्रालय में यह मामला अटके होने की वजह से श्रम मंत्रालय को इस संशोधन से सम्बंधित अधिसूचना जारी करने में देरी लगी।

केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने सामाजिक सुरक्षा में प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय अकादमी (एनएटीआरएसएस) के लिए आधुनिकीकरण योजना की शुरुआत के अवसर पर संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की कर्मचारी जमा सम्बद्ध बीमा (ईडीएलआई) की राशि को बढ़ाने से सम्बंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह (अधिकतम बीमित राशि) 3.6 लाख रुपये से बढ़ाकर छह लाख रुपये की गई है।’

उन्होंने दूसरी खुशखबरी देते हुए कहा कि इसके अलावा 2015-16 के लिए ईपीएफओ अंशधारकों को 8.8 प्रतिशत ब्याज देने संबंधी फैसले को भी अधिसूचित कर दिया गया है। हालांकि कार्य्रकम में उपस्थित कुछ अधिकारियों ने कहा कि उन्हें प्रकार की कोई अधिसूचना नहीं मिली है और 2015-16 के लिए दावों का निपटान 8.75 प्रतिशत की दर पर किया जा रहा है। मंत्री ने यहां एक कार्यक्रम की अध्यक्षता की जिसमें संस्थान का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा अकादमी किया गया है। आधुनिकीकरण योजना के तहत इस संस्थान को सामाजिक सुरक्षा प्रशासन के क्षेत्र में ‘अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र’ के रूप में विकसित किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *