Boss चाहे अच्छा हो या ख़राब उनकी good books में रहना आपके काम आ सकता है। यह हमेशा फ़ायदे का सोदा ही होता है।
अगर आपका boss आपको पसन्द करता है तो आपकी ज़िन्दगी कार्य क्षेत्र में बेहद आसान हो जाती है। आपकी हर काम के लिए प्रशंसा होती है, आप increment और promotion पाने व्वालों की list में शामिल रहते हैं और इन सब के चलते आप प्रगति पथ की और अग्रसर रहते हैं।
वही दूसरी तरफ जब आप आपके boss को ज़्यादा पसंद नहीं हों तो काम करने में आनंद नहीं आता। हर वक़्त का तनाव बना रहता है और आपको अच्छा काम करना भी बेहद भरी पड़ सकता है।
लेकिन अपने boss की good books में रहने का मतलब है के आपको लोग ग़लत समझने लगेंगे, सबको यही लगेगा के आप boss की चापलूसी कर रहे हैं। तो फिर ऐसा क्या करे जिससे आप अपने सहकर्मियों के बीच मशहूर भी बने रहें और अपने boss को भी अच्छा काम कर के impress कर सके । हम बताते हैं आपको :-
Positive body language
अपनी body language पर ध्यान दें। नई responsibilities और काम करने के लिए सकारात्मक रहे। चेहरे पर सदा मुस्कुराहट बनाए रखें – गलत समय पर नहीं – आप अपने काम में नया पन enjoy कर रहे हैं यह जताने के लिए। सकारात्मक body language आपके boss को यह बताने का अच्छा तारिका है के आप अपना काम पैसंद कर रहे हैं।
अपने काम के लिए सजग रहें
अपने boss को खुश रखने का यक़ीनन यही एक है के आप अपना काम पूरी निष्ठा और सजगता से करे और आपको मिलने वाले काम को सहज लेकर अच्छे से पूरा करे। आपके काम से सबकी जो अपेक्षाएं हैं उस से ज़्यादा बेहतर काम करें। अआपका काम आपको अलग पहचान देगा और आप अपने boss की नज़रों में चमकते सितारे बन जाएगे।
समय के पाबंद रहें
समय की पाबन्दी बेहद ज़रूरी होती है लेकिन यहाँ भारत में लोग इसे ज़्यादा महत्व नहीं देते। समय पर काम पर पहुचना, meetings समय से attend करना और अपने काम को सही समय पर पूरा करना बेहद ज़रूरी होता है और साथ ही साथ ऐसा करना आपको अच्छा employee भी बनाता है। इसी के यह पता चलता है के आप professional और organized हैं।
हमेशा अव्वल रहें
हर काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। सबसे पहले हर नए काम में volunteer करें । या आपको noticeable बनाएगा। लेकिन जो भी काम लें उसे बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करें। लेकिन काम उतना ही लें जितना आप पूरा कर सकें और वो भी अच्छे से, सिर्फ impression बनाने के लिए ज़्यादा काम ना लें।
Flexible बनें
आपके boss आपकी टीम के leader हैं और यही वजह है के वे कंपनी और वहां होने वाले कामों को आपसे बेहतर जानते हैं। साथ ही उनको काम का आपसे ज़्यादा अनुभव है और इसी लिए वे जानते हैं company को आगे बढ़ाने के लिए क्या करना ज़रूरी है और क्या नहीं। वे आपको जो भी काम सौपे उसे आप पूरी निष्ठां से पूरा करें। आप हर काम में जितना flexible होंगे उतना ही आपकी personality में निखार आएगा और आप team player के तौर पर खुद को स्थापित कर पाएगे ।
समस्याओं को सुलझाएं
आप के boss के पास पहले से ही बहुत सा काम होता है और आपकी कोई भी problem इसमें इज़ाफ़ा ही करती है। पर अगर आप अपनी कोई समस्या ले कर बॉस के पास जाना चाहते हैं तो साथ ही उसके नवारण के लिए कुछ उपाय भी साथ ले जाए । इस से आपके boss का काफी वक़्त ज़ाया होने से बच जाएगा वैसे भी जो लोग अपनी समस्या को खुद खत्म कर सकते हैं ऐसे लोग bosses को बेहद पसंद होते हैं।
कुछ नया सिखें
कुछ नया सिखना जो आपके काम में सहायक हो आपको अपने superiors की नज़रों में ला सकता है साथ ही आपके सहकर्मी भी आपसे प्रभावित रहेगे । कोई भी skill जिसका इस्तेमाल कर आप अपने सहकर्मीयों की कुछ मदत कर सकें आपके लिए अच्छा है।
अपने boss को जानें
आपके boss की पसंद नापसंद को जान कर आप उनकी good books का हिस्सा बन सकते हैं। office और office के बहार आपके boss को क्या पसंद है और क्या नहीं ये जान कर काम करने से आप उनपर अच्छा impression बना सकते हैं। यह करने के साथ साथ ख्याल रखें के आप उनकी ज़्याती ज़िन्दगी मैं दखन न दें ऐसा करना आपको महंगा पड़ सकता है।
ग़लत बात कहने से बचें
किसी के बारे में कभी कुछ गलत न कहे – आपका boss जिसे पसंद नहीं करता उसके बारे में- अपने boss के सामने भी कोई गलत बात न कहें। और अपने boss की बुराई अपने सहकर्मीयों के सामने ना करें। सब के प्रति आदर आपको आपके काम और office में आगे रखने में कारगर हथीयार के सम्मान है।
नैतिक बनें
अपने boss को एक कप coffee ले जाना जब आप खुद के लिए भी coffee ले रहे हैं कोई ग़लत बात नहीं है। ऐसे छोटे और साधारण gestures बहुत बड़ा impact डालते हैं।