Interview में जाना है तो ये जरुरी तैयारियां करना न भूलें

यदि आपको किसी जॉब Interview के लिए कॉल आया है तो इसका मतलब है कि आपने एम्प्लायर को कहीं ना कहीं अपने रिज्यूमे से इम्प्रेस किया है …अब यह आप पर निर्भर करता है कि किस आप किस प्रकार खुद को एम्प्लायर की नज़रों में साबित करें | अक्सर लोग अपने रिज्यूमे में बड़ी-बड़ी बातें लिख देते हैं और जब बारी Interview की आती है तो वो कुछ ख़ास नहीं कर पातें | इसका एक कारण यह भी कि कुछ  Job seekers  अपने रिज्यूमे को इम्प्रेसिव बनाने के लिए इतना कुछ लिख देते जो ना तो उन्होंने  कभी किया और ना ही  उन्हें उसकी कोई नॉलेज होती है और इस कारण वे रिजेक्ट हो जाते है | पर अगर आप कुछ टिप्स फॉलो करें तो किसी इंटरव्यू को क्लियर करना बहुत मुश्किल काम नहीं रहेगा |

  • आर्गेनाईजेशन के विषय में स्टडी : किसी जॉब interview पर जाने से पहले कंपनी के विषय में सभी प्राप्त जानकारियां हासिल कर ले, इसके लिए कंपनी की वेबसाइट एक बार जरुर देख लें, पता करें कि कंपनी का विज़न क्या है ? कंपनी कि ब्रांच कहाँ कहाँ है और सबसे जरूरी कंपनी क्या बिज़नस करती है | एम्प्लायर को कैसा एम्प्लोयी चाहिए व उसकी क्या योग्यता होनी चाहिए  इस पर भी ध्यान देने की जरूरत हैं |
  • आत्मविश्वासी बने रहें : यह आपने ना जाने कितने बार पड़ा होगा पर सच तो यह है कि इंटरव्यू रूम में कदम रखते ही सारा आत्मविश्वास छुमंतर हो जाता है | कुछ हुड तक नर्वस होना ठीक है, इससे आप ओवर कॉंफिडेंट होने से बच सकते है और एम्लोयेर को भी लगेगा कि आप जॉब को लेकर संजीदा हैं | लेकिन इंटरव्यू मैं पूछे जाने वाले comman सवालों के जवाब जरुर अच्छे से तेयार  कर लें तो काफी हद तक इंटरव्यू लेने वाले शख्स को प्रभावित करने  में  सफल हो सकते है जैसे :
    1. अपने बारें में कुछ बताएं – इस प्रश्न के उत्तर में अपने रिज्यूमे को विस्तारपूर्वक ना बता कर संक्षेप में अपनी उपलब्धियां बताएं |
    2. आप हमारी आर्गेनाईजेशन क्यूँ ज्वाइन करना चाहते है – इसके जवाब में आप उन्हें बता सकते है कि आप कंपनी कि ग्रोथ से बहुत प्रभावित है या आपने उस आर्गेनाईजेशन के वोर्किंग कल्चर कि काफी तारीफ़ सुनी है और आप को लगता है कि आप इस कंपनी में काम कर के अच्छा अनुभव हासिल करने के साथ साथ अच्छा रिजल्ट भी दें सकते हैं | इंटरव्यू रूम में जाते ही इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति का अभिवादन मुस्कुराते हुए करें व इंटरव्यू समाप्त होने के बाद भी उसी गर्मजोशी से विदा लें |
  • प्रश्न पूछें : अगर आपने कंपनी के विषय में रिसर्च की है तो आपके दिमाग में भी कुछ प्रश्न जरुर होंगे , इन्हें जरुर पूछें | आप कंपनी की हिस्ट्री के बारें में पूछ सकते है, बस कंपनी कि लीव पालिसी के बारें में ना पूछें यह आपका एक नेगेटिव इम्प्रैशन बना देगा | आपकी जिज्ञासा आपको जॉब के लिए और उपयुक्त बना सकते हैं |
  • बॉडी लैंग्वेज : इंटरव्यू देते समय अपनी बॉडी लैंग्वेज पैर भी ध्यान दें , आपका रिज्यूमे व पिछला एक्सपीरियंस कितना भी अच्छा क्यूँ ना हो ,आपके टेबल के नीचे से हिलते पैर या बार बार पेन से खेलना, आखें झुकाकर बात करना आपकी सफलता को आपसे दूर कर सकतें है |
  • इंटरव्यू की सफलता के लिए क्या करें :  इंटरव्यू के लिए कुछ मिनट पहले पहुंचे, कुछ समझ ना आयें तो दोबारा पूँछ लें , इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति का नाम याद रखे |
  • इंटरव्यू की सफलता के लिए क्या न करें :  लगातार व बहुत जयादा ना बोंले, अपने वतर्मान या पिछले एम्प्लोयी की बुराई ना करें , स्ट्रोंग स्मेल का परफ्यूम न लगायें , casually ड्रेस अप ना हो, और सैलरी व दुसरे बेनेफिट्स पैर चर्चा ना करें |

2 thoughts on “Interview में जाना है तो ये जरुरी तैयारियां करना न भूलें”

  1. Pingback: इंटरव्यू कैसे दें ?Interview में सफल होने का तरीका जाने Sandeep Maheshwari से

  2. Pingback: इंटरव्यू टिप्स : इंटरव्यू(Interview) पर जाने से पहले क्या खाएँ और क्या छोड़े - ACS Career

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *