ऑफिस पॉलिटिक्स से बचने के लिए अपनाये चाणक्य के ये सात कथन

ऑफिस पॉलिटिक्स एक open secret है जिससे हम सभी कभी ना कभी परेशान जरुर हुए होंगे |हममें से कुछ इसके साथ deal करने में कामयाब हो जाते है व कुछ इससे इतने परेशान हो जाते है कि उनकी परफॉरमेंस पर फर्क पड़ने लगता है |अगर आप दूसरी केटेगरी में आते है तो जानिए चाणक्य द्रारा रचित अर्थशास्त्र से ये सात सूत्र जो आपको ऑफिस पॉलिटिक्स से बचा सकते है |

  1. दूसरों की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी :-  आपके पास इतना समय नहीं है कि आप सिर्फ अपनी ही गलतियों से सीखें , आपके सहकर्मियों कि गलतियों से भी सीखे , इससे आप सफलता की ओर अधिक तेजी से अग्रसर होंगे |
  2. किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार नहीं होना चाहिए , सीधे वृक्ष पहले काटे जाते है :- ईमानदारी से अपनी बात रखने वाले व्यक्तियों को सामान्यतः rude समझा जाता है , जो दूसरों कि feelings की परवाह नहीं करता | इसलिए कुछ smart लोगों ने “boss is always right “ का फार्मूला ईजाद किया हुआ है | इसका मतलब यह नहीं कि आप चापलूस बन जाये थोड़े diplomatic होने से भी आप ऑफिस पॉलिटिक्स को beat कर सकते है |
  3. अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है तब भी उसे जहरीला दिखना चाहिए :- वैसे ही दंश भले न दो पर दंश दे सकने की क्षमता का दूसरों को अहसास करवाते  रहना चाहिए | भले ही आप अपना काम समय पर पूरा कर ले लेकिन उसकी tension अपने face पर हमेशा रखें | ऐसे ही किसी के मदद करते हुए थोडा ज्यादा फ्रेंडली न हो, आपकी ऐसी छवि आपको को भविष्य में नुकसान पंहुचा सकते है |
  4. हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ अवश्य होता है, यह कटू सत्य है :- किसी भी मित्रता के पीछे की सच्चाई यह ही होती है कि हमें उससे कुछ चाहिए होता है | यह सूत्र न केवल तब याद रखें जब कोई आपसे मित्रता करना चाहता हो बल्कि तब ज्यादा याग करें जब आप किसी से मित्रता करने कि सोचें , क्यूंकि स्वार्थी हम सभी है |
  5. भय को नजदीक न आने दो, अगर यह नजदीक आये तो इस पर आक्रमण कर दो :- मतलब डर से भागो मत इसका सामना करों | आपका डर ही आपका सबसे बड़ा शत्रु है, अगर आपको अपने आइडियाज अपने boss को बताने से डर लगता है तो एक बार अपना सारा साहस बटोर कर बोल दें , या तो आपको अपने boss से कुछ suggestion मिलेंगे या अगली बार अपने डर को जीतें |
  6. जब तक तुम दौड़ने का साहस नहीं जुटाओगे प्रतिस्पर्धा में तुम्हारा जीतना असम्भव बना रहेगा :- जीतने के लिए आपको शुरुआत करने ही होगी | लकिन ऑफिस मैं आपको शुरुआत दूसरों से पहले करनी पड़ेगे तभी तो आप दूसरों से पहले जीतेंगे  |
  7. कभी भी दूसरों को अपने राज़ न बताएं ये आपको बर्बाद कर देगा :– और यह सबसे बड़ा गुरुमंत्र है | आपका कोई भी सहकर्मी आपका कितना भी घनिष्ठ मित्र क्यूँ न हो कभी भी अपनी निजी जीवन की बातें न शेयर करें , क्या हो अगर आपका वो ही घनिष्ठ मित्र आपकी ये बातें अपने किसे और मित्र से बता दें और ऐसा होता भी है | तो खुद को ऐसे situation मैं न आने दें |

2 thoughts on “ऑफिस पॉलिटिक्स से बचने के लिए अपनाये चाणक्य के ये सात कथन”

  1. Pingback: क्या आप भी ऑफिस पॉलिटिक्स से परेशान है ? पढ़िए ऑफिस पॉलिटिक्स से बचने के तरीके - ACS Career

  2. Pingback: इन 3 कारणों से जानें Office Politics अवॉयड करना आपके लिए बेस्ट है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *