5 कारण जिनकी वजह से आपको नए जॉब ऑफर को ना कर देनी चाहिए

हालाँकि अच्छे जॉब मिलना कोई आसान काम नहीं है ,मगर असली दुविधा तब शुरू होते है जब आपकी वर्तमान जॉब अच्छी चल रही हो और आपके पास एक Job Offer आ जाये | किसी इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करने के बाद ,बिना कुछ सोंचे समझे आप नयी जॉब को ज्वाइन कर ले ये बिल्कुल जरुरी नहीं है | कई बार सेलेक्ट हो जाने के जाने के बावजूद भी नयी जॉब को मना करना ही आपके करियर के लिए बेस्ट आप्शन होता है | जानते है ऐसे 5 कारण जिनकी वजह से आप नयी जॉब को मना कर सकते हैं |

  1. जब offered सैलरी अधिक न हो :- अगर आपके वर्तमान सैलरी Package और offered सैलरी package में अधिक अंतर न हो तो जॉब change करना समझदारी नहीं होगी | भले ही कम्पनी कितनी भी अच्छी क्यूँ न हो या आपको कैसे भी जॉब responsibilities न दी जा रही हो, कभी भी कम सैलरी से समझोता करने की बेवकूफी न करें |
  1. जब आपका नया ऑफिस आपके घर से दूर हो :- आपका नया offer कितना भी अच्छा हो अगर आपको अपने घर से ऑफिस जाने में काफी समय लगे तो इसे मना करना ही बेहतर है | घंटो तक ट्रेवल करना किसी भी तरह logical नहीं है और जिनती लम्बी journey होगी उतनी ही expensive भी होगी | इसके अलावा आपको ऑफिस जाने के लिए अपना दिन की शुरुआत पहले से जल्दी करनी पड़ेगी और आपका दिन खत्म देर से होगा नतीजन आप अपने लिए कम समय निकल पायेंगे इसलिए पहले ही न बोल दें |
  2. जब आपको पता हो कि कंपनी का working environment ठीक नहीं है :- बहुत से candidates कंपनी का अच्छा नाम देखकर सोचते है कि वहां का वोर्किंग कल्चर भी अच्छा होगा लेकिन ऐसा हमेशा हो जरुरी नहीं | किसी कंपनी का working environment हो सकता है इसलिए ठीक न हो कि वहां के employees में परफॉरमेंस के लिए नेगेटिव कम्पटीशन्स चलते हो | अगर आपको ऐसा कुछ भी लगें तो ज्वाइन करने का रिस्क न लें |
  3. अगर कंपनी technologically update न हो :- आपकी सैलरी या पोस्ट कितनी भी बढ़िया हो अगर कंपनी में proper technology का use नहीं होता तो आप बहुत दिनों तक वहां टिक नहीं पायेंगे , इसलिए पहले ही मना कर दें |
  4. अगर आपको एक पोजीशन डाउन होना पड़े तो :- हाँ ये fact है कि हम सब पैसो के लिए काम करते है लेकिन अगर आपको सैलरी अच्छी मिले पर आपकी पोस्ट पहले से कम हो जाये तो ऐसे जॉब ज्वाइन करके आप अपने करियर को आगे नहीं पीछे ले जायेंगे |

इन सबके अतिरिक्त नयी जॉब ज्वाइन करने का निर्णय लेते समय यह भी देख लें कि आपके नए रिपोर्टिंग boss कैसे है ? working hours अधिक तो नहीं ? कंपनी का basic infrastructure तो इंटरव्यू के टाइम ही check कर लें | अगर एक बार कम्पनी ने आपको approach किया है जोइनिंग के लिए तो chances है कि future में भी आप वहां ज्वाइन कर सकते है लेकिन एक गलत जॉब आपके रिज्यूमे पर हमेशा दिखाई देगी इसलिए सोच समझकर फैसला लें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *