जानिए कौन होगा RBI का नया गवर्नर

भारतीय रिज़र्व बैंक को अपना नया गवर्नर आखिरकार मिल ही गया | रघुराम राजन के बार उर्जित पटेल होंगे RBI के नए गवर्नर | जानिए उनके विषय में कुछ बातें |

  • 52 वर्षीय उर्जित पटेल रघुराम राजन से पहले से भारतीय रिज़र्व बैंक में है | 2013 में उर्जित पटेल को मोनिटेरी पालिसी ऑफ़ इकनोमिक रिसर्च और फ़ाईनैशल मार्केट के incharge है |
  • उर्जित पटेल प्रमोशन से RBI के गवर्नर बनने वाले 8 वें व्यक्ति होंगे |
  • केन्या में जन्मे उर्जित पटेल बोस्टन कंसल्टिंग group व रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी काम कर चुके है व इन्होने IDFC में एग्जीक्यूटिव director के पद पर भी काम किया | 1990 व 1995 के दौरान उर्जित पटेल IMF के साथ भी काम कर चुके है | IMF से ही Mr. पटेल रिज़र्व बैंक में आये थे |
  • 1998 व 2001 तक वह वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सलाहकार के तौर पर नियुक्त किये गए |
  • उर्जित पटेल के इतने स्ट्रोंग प्रोफाइल का एक राज़ उनकी qualification भी है | उर्जित पटेल ने लन्दन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है व ऑक्स्फ़र्ड यूनिवर्सिटी से ऍम. फिल | इन्होने येल यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट किया है |
  • वर्तमान में उर्जित पटेल आरबीआई में डिप्टी गवर्नर के पद पर है |
  • जानकारों की माने तो RBI गवर्नर के पद को लेकर नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविन्द व वित्त मंत्रालय के अरविन्द सुब्रमण्यम का नामों पर भी विचार किया जा रहा था लेकिन उर्जित पटेल का चुनाव किया गया क्यूंकि उर्जित पटेल इंटरनेशनल पहचान भी रखते है | इसके अलावा उर्जित पटेल इकोनॉमिस्ट होने के साथ साथ एक बैंकर भी है , यह बात भी उर्जित के पक्ष में गयी |
  • सबसे रोचक बात ये कि रघुराम राजन पर अनेक आरोप लगाने वाले सुब्रमण्यम स्वामी भी उर्जित पटेल के समर्थन में आ गए है |
  • उर्जित पटेल के समक्ष सबसे बड़ी चुनोती रिटेल महंगाई दर को 4 प्रतिशत पर लाना है जो फिलहाल 6 प्रतिशत से अधिक है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *