ऑफिस के पहले दिन कैसे जमाये अपना Impression

आपने सुना ही होगा “ First impression is the last impression”. ऐसे ही आपके नए ऑफिस आपके सहकर्मी आपके पहले दिन से ही आपके विषय में अपनी धारणा बना लेते है इसीलिये अपने पहले दिन (first day in office ) को उतना ही महत्वपूर्ण समझे जितना कि आपका इंटरव्यू (interview ) |

आपकी reputation ऑफिस में कैसी है यह बहुत कुछ आपके ऑफिस के पहले दिन पर भी निर्भर करता है | ऑफिस के पहले दिन आपको न smartly काम करना है बल्कि आपको अच्छा दिखना भी है | how to look smart in office या ऑफिस में पहले दिन क्या पहने ये दुविधा हम सभी को होती है मगर कुछ बातों का ध्यान रखकर आप इसे थोडा आसान बना सकते है |

 

  1. अपनी तैयारी एडवांस में कर लें : हम भले ही कितना भी बोल लें कि पहनावे से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन ऐसा सच नहीं है और अगर आप खुद देखना चाहते है तो पुराने कपडे पहनकर किसी फाइव स्टार होटल में जाकर देखें इसलिए आपको अपने पहनावे पर ध्यान देना बहुत जरूरी है | लास्ट मोमेंट की tension से बचने अपने ऑउटफिट की तैयारी एक दिन पहेले ही कर ले | सोने से पहेले अपने अगले दिन पहनने वाले कपड़ो को iron करना न भूलें |
  2. कन्फ्यूज्ड होने से बचें : आपका पिछले साल वाला trouser भले ही कितना नया लगता हो पर अगर वो आउट ऑफ़ ट्रेंड है तो उसे न पहने | आपका ड्रेसिंग सेंस जितना update होगा उतना ही पॉजिटिव इम्प्रैशन आपका पड़ेगा | अगर आप अपनी first day in office वाली स्पेशल ड्रेस को लेकर कन्फ्यूज्ड है तो present ट्रेंड को गूगल करना पुराने ट्रेंड के कपडे पहनने से बेहतर आप्शन है | मगर इस बात का भी ध्यान रखें कि आप ट्रेंड को bliendly न फॉलो करें |
  3. ऑफिस formal ड्रेस : सामान्यत ऑफिस में कैसुअल्स (casuals) पहनना allow नहीं किया जाता | लेकिन अगर आपके ऑफिस में ड्रेस को लेकर कोई rule नहीं है तो भी फर्स्ट day को formal ड्रेस का ही चुनाव करें | ये भी जरूरी नहीं कि आपकी formal ड्रेस के रंग dull हो | अगर vibrant रंग वाले कपडे आप पर अधिक फबते है तो आप उन्हें ही चुनें | आप चाहे तो अपनी ड्रेस के साथ थोड़े creative बन सकते है जैसे for men आप अपने बिज़नस सूट के साथ colourful टाई मैच कर सकते है | for women आप अपने सूट के साथ colourful स्कार्फ add कर सकती है |
  4. मेकअप का ओवरडोज़ न होने दें : आपका ऑफिस में पहला दिन है और आप सेण्टर ऑफ़ अट्रैक्शन बनना चाहते है इसके लिए मेक अप का सहारा बिलकुल न ले | थोडा बहुत टच अप करना ठीक है | for women लाल रंग या ऐसे ही लाउड रंगों की लिपस्टिक का प्रयोग न करें | आपका जरूरत से ज्यादा मेक अप आपको disadvantage ही दिला सकता है |
  5. Accessories पर भी दें ध्यान : आपके कपड़ो साथ साथ आपका बेग, आपकी बेल्ट , आपके शूज व दुसरी एक्सेसरीज पर भी ध्यान देना जरूरी है | फर्स्ट day अपने सेमी casuals शूज को अवॉयड करें और अगर आपकी बेल्ट पुरानी है तो प्लीज उसे बदल दें | और आपका बेग ऐसा हो जिसमे पॉकेट्स बहुत हो लेकिन बोरिंग बेग्स से हटकर कुछ देखें | बेग्स में आपको बहुत आप्शन आसानी से मिल जायेंगे , ऐसे बेग का चुनाव करें जो fashionable व fuctionable दोनों हो | अगर आपके बेल्ट व आपके formal शूज दोनों का रंग एक सा है तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता |
  6. क्या न पहने : For Men : अपने कान में बाली न पहेने और आपकी wrist watch भी सिंपल ही रखें | ज्यादा शाइन करने वाली बेल्ट व शूज न पहने | बेतरतीब से पहनी गयी रिंग्स बिलकुल अच्छा इम्प्रैशन नहीं डालती , अवॉयड करें |

for women : आपके earrings बहुत बड़े न हो , बहुत सी bangles अवॉयड करें , हल्का  नेकलेस अगर आपकी ड्रेस के साथ सूट कर रहा है तो ठीक है नहीं तो अवॉयड ही करें | आपकी हील्स बहुत आवाज़ न करती हो |   
इन सभी बातों का ध्यान रखने के साथ साथ ये भी जरूरी है कि आपके कपडे आपके लिए आरामदायक जरुर हो , अगर आप comfortable फील नहीं कर रहे तो आप किसी भी काम में ध्यान नहीं लगा पाएंगे | summers में इस बात का भी कि आपके कपड़ो पर पसीने के पैच न बन जाये | आपका आउट फिट आपकी designation के equal होना चाहेए | अगर आप मेनेजर के पद पर नियुक्त किये गए है तो उसी के अनुसार ड्रेस अप हो | इन कुछ बातों को फॉलो करने से आप ऑफिस में पहलें ही दिन से centre पॉइंट ऑफ़ अट्रैक्शन बन सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *