अगर पति पत्नी दोनों Working हो तो कैसे करें life manage

फॅमिली , काम व पैसा ये ऐसा trio है जिसे एक साथ मैनेज करना बहुत मुश्किल है | हम में से अधिकतर लोगों ने अपने घर के पुरुषों को घर के बाहर की व फाइनेंस आदि की व महिलाओं को घर की, रिश्तेदारों की व बच्चो की जरूरतें पूरी करते हुए देखा है | समय के साथ ये रोल भी बदलें | आजकल महिलाएं भी अपने करियर को लेकर उतनी ही conscious है जितने की पुरुष | इससे महिलाओं  की सामाजिक अवस्था में तो सुधार हुआ ही है लेकिन फॅमिली पर भी इसका प्रभाव पड़ा है | इसका एक कारण यह भी है कि भारतीय पुरुष अपनी पत्नियों को बाहर जॉब करते देखकर तो बहुत ख़ुश होते है लेकिन खुद घर के कामो को हाथ लगाना पसंद नहीं करते | दूसरा कारण यह है कुछ पुरुष अपने घर की महिलाओं को बाहर काम करने की अनुमति तो दे देते है लेकिन घर के फाइनेंस की जिम्मेदारी अपने हाथ में ही रखते है | गौर से देखा जाये तो पति पत्नी अगर दोनों ही जॉब कर रहे है तो ये घर की शांति बनाये रखना बहुत मुश्किल नहीं है बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा |

  • अगर आप दोनों ही वर्किंग है तो अपने वीकेंड्स free रखें | हफ्ते में एक दिन ऑफिस का कोई काम न करें | साथ में टाइम spend करें | हर हफ्ते आउटिंग थोडा मुश्किल है लेकिन कम से कम महीने में एक या दो बार बाहर जरुर जायें |
  • gender biased न बनें | पुरुष होने का मतलब यह नहीं कि आप किचन में नहीं जा सकते या क्यूंकि आप महिला है आप ऑनलाइन बिल्स नहीं भर सकती | काम को काम की तरह देखें | ये इसका काम है ये उसका ऐसा न करें | घर व बाहर दोनों जगह के काम मिलजुल कर करें |
  • सन्डे मतलब no फाइट day, अगर आप लोगों के बीच में किसी बात को लेकर कोई मतभेद चल रहा है तो कोशिश करें कि उसे saturday तक सुलझा लें | अगर आपने सन्डे भी अपने मतभेदों के चलते waste कर दिया तो आपके पूरे वीक पर इसका इफ़ेक्ट रहेगा |
  • एक दुसरे को स्पेस भी दें | भले ही आपको ये कुछ विदेशी सा लगें लेकिन हैप्पी लाइफ जीने का funda ये ही है | आपके लाइफ पार्टनर की लाइफ में आपके अलावा कुछ और लोग भी होंगे अगर वह कुछ समय उनके साथ spend करना चाहता या चाहती है तो इसमें बुराई ही क्या है |
  • ये तेरा है ये मेरा है न करें | usually महिलाएं सोचती है कि उनका पैसा उनका और घर चलाये पति | वहीँ पति की सोच होती है जब वाइफ earn कर रही तो वो भी घर में खर्चा करें | साथ बैठ कर अपने इन फाइनेंस से जुड़े मतभेदों को सुलझा लें | मेरी पर्सनल राय है कि आप दोनों अपनी earning से सेविंग जरुर करें | जॉइंट अकाउंट के साथ साथ पर्सनल सेविंग होना भी जरूरी है |
  • अगर आप वर्किंग पेरेंट्स है यानी आप दोनों माता पिता होने के साथ साथ वर्किंग भी है तो ये बात अपने दिमाग में बिठा लें कि बच्चे की देखभाल करना आप दोनों कि म्यूच्यूअल जिम्मेदारी है | ऑफिस से आने के बाद सिर्फ माँ के भरोसे बच्चे को छोडकर अगर आप t.v. में बिजी हो जायेंगे तो आप अपनी पत्नी व बच्चे दोनों के साथ गलत करेंगे, आप तीनो का एक साथ टाइम spend करना आपके बच्चे को फॅमिली में और इन्वोल्व करेगा |
  • आप दोनों ही अपने काम से ज्यादा प्राथमिकता अपनी फॅमिली को दें, अपने ऊपर से फाइनेंसियल pressure को कम करने के लिए भले ही आप अपने खर्चों को कुछ कम करने की कोशिश करें लेकिन अपने वर्किंग hours न बढायें |

ध्यान रखें हम तभी अच्छा परफॉर्म कर सकते है जब हम खुश हो, और हमारी खुशी हमारी फॅमिली लाइफ पर depand करती है | अगर आप पुरुष है तो आपको ये अधिकार नही कि आप अपनी लाइफ पार्टनर को जॉब न करने दें या उस पर जॉब करने के लिए दबाव बनाएं | सभी को हक़ है अपनी पसंद की लाइफ चुनने का और हमारी रेस्पोंसिबिल्टी है कि हम दूसरों की चॉइस को सम्मान दें | अपने मतभेदों को बात करके सुलझा लें उन्हें अपने सम्मान का प्रश्न न बनाये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *