50 लाख नये कर्मचारियों को ESIC ने दिया बड़ा तोहफा

 

कर्मचारी राज्य बीमा आयोग ने अधिक से अधिक कर्मचारियों को ESIC साथ जोड़ने के लिए व कर्मचारी राज्य बीमा योजना को अधिक लोगों तक पहुचाने के लिए  वर्तमान मासिक वेतन सीमा 15,000 से बढ़ाकर 21,000 करने का फैसला लिया है | ऐसा करने से अधिक कर्मचारियों को ESIC की स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा | इसका मतलब अगर आपकी मासिक आय 21,000 या उससे कम है तो आप ESIC के अन्दर आयेंगे |

फिलहाल लगभग 2.6  करोड़ लोग इस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठा रहे है | अगर हर परिवार में 4  सदस्यों का होना माना जाये तो वर्तमान में लगभग 10 करोड़ लोग इस बीमा योजना के अन्दर आते है | और अब जबकि कर्मचारी राज्य बीमा आयोग ने इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों की वेतन सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया है तो अब इस सुविधा का लाभ लगभग 50  लाख और सदस्य को भी मिलेगा | यदि इन नए सदस्यों के परिवार में भी चार सदस्यों का होना माना जाये तो अब कुल 2 करोड़ लोग इस बीमा योजना के अंतर्गत आ जायेंगे |

इसके अतिरिक्त कर्मचारी राज्य बीमा आयोग ने ये विकल्प भी दिया कि यदि कर्मचारी की मासिक आय तय सीमा (21,000 प्रति माह ) से अधिक हो जाती है तो भी यदि वह कर्मचारी चाहें तो कर्मचारी राज्य बीमा योजना का लाभ उठा सकता है | ESIC निदेशक मंडल की बैठक के बाद श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा, “ ESIC ने वेतन सीमा बढ़ाकर 15,000 रुपए से 21,000 करने का फैसला लिया है |” यह नियम 1 अक्तूबर 2016 से लागू होगा | श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ESIC बोर्ड के चेयरमैन भी है |\"union-labour-minister-bandaru-dattatreya-seeks-funds-lab-from-centre-to-deal-with-swine\"

ऐसा माना जा रहा है कि इस बदलाव की मुख्य वजह अधिकतर प्रोफेशनल कर्मचारियों का वेतन है , चूँकि IT सेक्टर में अधिकतर कर्मचारियों की मासिक आय 15,000 से ऊपर ही होती है जिस कारण वे इस सुविधा का लाभ उठाने से वंचित रह जाते है | अब इस बदले हुए नियम के कारण इस सुविधा का लाभ अधिकतर कर्मचारी उठा पायेंगे | हालाकिं इस बदलाव से हर कोई खुश नहीं है | कुछ HRs का मानना है कि  जब तब ESIC हॉस्पिटल के हालात बेहतर नहीं होते तब तक अधिक लोग इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पायेंगे | वहीँ ऐसे भी कुछ लोग है जिन्होंने इस कदम का स्वागत किया है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *