पहले महिलाओं की लिए घर से बाहर निकल कर job करना आसान बात नही थी लेकिन समय के साथ साथ ये सोच बदलती गयी और आज बहुत सी महिलाएं job कर रही है | मगर ये आज भी सच है की females के लिए job व घर में बैलेंस बनाना बहुत मुश्किल है क्यूंकि females को घर व ऑफिस दोनों की जिम्मेदारियां सही ढंग से निभानी होती है | बहुत सी females को अपने घर व् बच्चों को सँभालने के लिए अपनी job को छोड़ना पड़ता है | इसका नुक्सान न केवल उस महिला को होता है बल्कि उसकी company को भी एक अच्छे employee से हाथ धोना पड़ता है |
ऐसे में हर females चाहती है की उसे एक ऐसे ऑफिस में जॉब मिले जहाँ उसे working hours में flexibility मिलें, work from home की सुविधा भी हो व हेल्थ केयर और मैटरनिटी लीव की भी सुविधाएं मिले | विदेशों में कम्पनीज अपनी महिला employees को ये सभी सुविधाएँ देती है जिससे महिलाऐं अपने घर और ऑफिस में अच्छा तालमेल मैनेज कर पाती है | विदेशों की तरह भारत में कुछ कम्पनीज अपनी फीमेल employees को बेहतर सुविधाएँ देती है जिससे वे अपने घर और ऑफिस दोनों को मैनेज करके अच्छा परफॉर्म कर सकती है |
- Accenture : Accenture ने अपने यहाँ काम करने वाली females employees एम्प्लाइज के लिए “वाहिनी” नाम से एक ग्रुप बनाया है जो ऑफिस की females employees की ऑफिस के अन्दर व बाहर के issues में हेल्प करता है | यह ग्रुप महिलों की ऑफिस व career में ग्रोथ को लेकर समय समय पर सेमीनार भी करता है |
Image Source
- Google India : गूगल अपने employees को सुविधा देने के मामले में सबसे आगे है | अच्छे पैकेज के अलावा गूगल अपने employees को उन beta tools पर काम करने की सुविधा देता है जो मार्किट में अभी तक लांच नहीं हुए है और सिर्फ टेस्टिंग मोड पर चल रहे है | सबसे अच्छी बात ये कि Google अपने employees को 3 टाइम के meal and snack भी provide कराती है |Family की importance समझते हुए गूगल इंडिया ने “ Bring your kids to office“ व “Bring your parents to office “ जैसे days की भी शुरुआत की है |
Image Source
- Life Style International : Female employees के लिए घर और ऑफिस दोनों को मैनेज करने के लिए टाइम की flexibility का होना बहुत जरूरी है | ऐसे में Life Style International अपनी employees को टाइम flexibility साथ साथ corporate Theatre की सुविधा भी देता है जहाँ employees street play में भाग ले सकते है |
Image Source
- SAP Labs India : वैसे थो SAP Labs India अपने सभी एम्प्लाइज को बेहतर working environment देने के लिये जाना जाता है लेकिन अगर सिर्फ females employees की बात की जाएँ तो SAP Labs India अपनी females employees को 20 हफ्ते की maternity लीव देता है जिसे अगले 16 हफ़्तों तक extend किया जा सकता है |
Image Source
- IBM India Pvt. Ltd. : IBM ने अपनी females employees के लिए 3 महीने की paid adoption leave दी है और Extended maternity leave की सुविधा तो है ही , इसकी साथ साथ work from home का भी option है |