Savings करने वाला व्यक्ति कंजूस नहीं बल्कि समझदार होता है लेकिन तभी जब ये आदत उसके आस पास वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब न बने | पैसे बचाना एक ऐसी आदत है जो आपको बहुत फायदा पंहुचा सकती है | सिर्फ पैसे बचाना ही जरूरी नहीं है | हमारे आस पास बहुत से ऐसे प्राक्रतिक संसाधन है जिनका अधिक यूज़ करने से हम उन्हें खत्म कर सकते है |
आप अगर कुछ छोटी बातों को अपना ले तो पैसों के साथ साथ कुछ प्राक्रतिक संसाधनों को भी बचा सकते है |
-
अगर आप हफ्ते में सिर्फ दो दिन ऑफिस या कहीं भी आने जाने में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज़ करते है तो अपनी इस आदत से आप महीने में लगभग 800 रुपए तो बचा ही सकते है इसका दूसरा फायदा ये भी होगा कि आप पेट्रोल भी बचा पायेंगे |
-
अपने फ्रिज को दीवार से दूर हटाकर रखें| ऐसा करने से आपका फ्रिज कुछ ज्यादा दिन और चलेगा और आपका बिजली का बिल भी कम आएगा | इसके साथ ही अपने फ्रिज को सूर्य की रौशनी में न रखने और उसी बहुत ज्यादा ने भरें | क्यूंकि अगर आप ऐसा कर रहे है तो आपका फ्रिज कुलिंग करने में ज्यादा समय लगाएगा |
-
अगर आपको कोई भी अंतर्राष्ट्रीय कॉल करनी है तो स्काइप या watsapp के यूज़ करें | इससे आपका काम भी हो जायेगा और आपके पैसे भी बच जायेंगे |
-
अगर आपके लिए घर पर इन्टरनेट का यूज़ सिर्फ आर्टिकल पढने और मेल्स चेक करने में आता है | इसके साथ छोटे एप्प्स कैसा watsapp का आप घर पर यूज़ करते है तो किसी भी अनलिमिटेड प्लान को न लें, क्यूंकि अनलिमिटेड प्लान जैसा आपका यूज़ नहीं है |
-
फल और सब्जियां आपको सब्जी मंडी या वीकली मार्किट में काफी अच्छे दामों में मिल जायेगी | अपने घर के आस पास के दुकान या मॉल व स्टोर की जगह यहाँ से सब्जी व फल खरीद कर आप पैसे बचा सकते है |
-
अगर आप स्मोक करते है तो अपनी ये आदत छोड़ दें | आप अपनी इस आदत के चलते रोज़ काफी पैसे waste केर देते है | आर आप आदत से मजबूर है और अपनी सिगरेट या ऐसी किसी आदत को नहीं छोड़ पा रहे है तो इनकी संख्या को जरुर कम केर दें |
-
Paytm व ऐसी बहुत सी साईट आपको e-wallets का आप्शन देती है | अपनी फ़ोन रिचार्ज करने के लिए या DTH को रिचार्ज करने के आप e-wallets की मदद ले सकते है | ऐसा करने से आपको काफी दुसरी चीज़ों पर भी डिस्काउंट मिल जायेंगे | इसके अलावा क्रेडिट कार्ड का यूज़ करके भी आप कफे रिवॉर्ड पॉइंट्स इकठ्ठा कर सकते है | जिससे आपको अपनी अगली शौपिंग में लाभ मिल सकता है |