Working wife के पति होने के फायदे

हमारा समाज और हमारी सोच दोनों में तेजी से बदलाव हो रहा है | जिस समाज में महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता था वहीँ आज महिला सशक्तिस्करण की बाते हो रही है | इस बदलाव की बयार अब शादी के लिए योग्य वधू देखने में भी मिल रही है | अब युवको के लिए आदर्श जीवन साथी की परिभाषा में “गृहकार्य दक्षता” जरूरी नहीं रह गयी | अधिकतर युवाओं को ऐसी युवती से शादी करनी है जो वोकिंग हो या जिसे घर से बाहर निकल कर job करने में कोई प्रॉब्लम न हो | Working wife का पति होना भी आजकल गर्व की बात हो गयी है |

वैसे तो ये बदली हुई सोच हमारे देश की महिलाओं के लिए अच्छी है लेकिन जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते है वैसे ही वाइफ के भी job करने या न करने के फायदें व नुकसान दोनों है |

जानते है आखिर क्या है फायदे आपकी अगर आपकी wife भी Working wife है तो :

  • अगर अपनी ऑफिस की व्यस्तता के चलते आप कहीं घुमने के प्रॉमिस को न रख पायें तो आपको वोर्किंग वाइफ बहुत ज्यादा हाइपर नहीं होगी, क्यूंकि वो खुद भी ऑफिस में काम करती है और वो अचानक से आने वाले काम के प्रेशर को समझती है |
  • अगर आपकी job चली जाती है या आपको अपने किसी पैशन को फॉलो करना है तो आप फाइनेंस को लेकर अधिक चिंतित नहीं होंगे क्यूंकि आपकी वाइफ वोर्किंग है और वो इसे हैंडल कर सकती है |इतना ही नहीं dual earning होने के कारण आप अपना फ्यूचर अच्छे से प्लान कर सकते है | आपके नये घर, कार या बच्चों की पढाई का बजट अगर अनुमान से थोडा अधिक भी हो जाएँ तो भी आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा |
  • वैसे तो आजकल अधिकतर महिलाएं educated होती है लेकिन ऐसी महिलाऐं जो अपना ज्यादा समय घर में व्यतीत करती है वो जाने अनजाने रूढ़िवादी हो ही जाते है | वहीँ ऐसे मामलों में कामकाजी महिलाएं थोड़ी ज्यादा समझदार होती है , वे किसी भी बात पर विश्वास सिर्फ इसलिए नहीं करती क्यूंकि कोई उन से कह रहा है |

\"\"

Image Source

  • अगर आपकी वाइफ भी किसी ऑफिस में काम करती है तो आप अपनी वाइफ से अपने ऑफिस के सभी मसलों को डिस्कस तो कर ही सकते है इसके साथ ही आप उनसे अच्छे सुझाव भे लें सकते है | आपकी वाइफ से ज्यादा आपका भला कौन चाहेगा इसलिए आपकी वाइफ से आपको हमेशा सही राय ही मिलेगी |
  • वैसे तो आजकल इन्टरनेट और गूगल बाबा के विषय में हर कोई जानता है और न्यूज़ पेपर्स में भी न्यू ट्रेंड और फैशन के विषय में सब कुछ पता चल जाता है लेकिन फिर भी अगर वोर्किंग लेडी को हाउस मेनेजर लेडी से ज्यादा knowledge होती है फैशन की और क्यूंकि उसे रोज़ बाहर जाना होता है इसलिए वो हमेशा ऐसा फैशन फॉलो करती है जो अजीब न हो ओए अच्छा लगें |

इस आर्टिकल को पढ़ कर आप अभी से मन मत बना लेना कि आपको वोर्किंग वुमन से शादी करनी है | कुछ भी धारणा बनाने से पहले इस आर्टिकल को भी पढ़े |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *