ऐसे spend करें अपने ऑफिस के पहले 15 Minutes

अब्राहम लिंकोन (Abraham Lincoin) ने एक बार कहा था, “अगर आप मुझे किसी पेड़ को काटने के लिए 6 घंटे का समय देंगे तो में पहले चार घंटे अपनी कुल्हाडी की धार तेज करने में लगा दूंगा |” हालाँकि आज के समय में आप अपने किसी भी काम का 60-66% हिस्सा सिर्फ उसकी तैयारी में नहीं बिता सकते | लेकिन फिर भी आपके दिन की कुछ समय का अगर आप अच्छे से प्रयोग करें तो आपका ये कुछ समय आपका पूरा दिन बना सकता है |

आपका पूरा दिन इस बात अपर निर्भर करता है कि आप अपने दिन की शुरुआत किस प्रकार करते है | अमूमन ऑफिस 9 बजे शुरू होता है और ये वो समय है जो हम में से अधिकतर लोग बहुत पसंद नहीं करते | मुझे लगता है 9 बजे बहुत जदिन्हाई अपने आप धापी भरे दिन की शुरुआत | खैर आप अपने नये दिन की शुरुआत कैसे करें ? बताते है आपको इस विषय में कुछ आजमाई हुई बातें |

News पढ़े : कुछ ऐसी वेबसाइट को बुकमार्क में शामिल कर लें | और अपने दिन की शुरुआत इन वेबसाइट कप पढने से करें | इसके अलावा कुछ ऐसे blogs भी अपनी रीडिंग लिस्ट में डाल लें जिन्हें पढ़कर आप को अच्छा व पॉजिटिव महसूस हो | आप निश्चिंत होकर 15 से 20 Minutes  अपने इस काम को दें | ऐसा करने से आप अपना समय waste नहीं कर रहें है बल्कि आप खुद को अपडेट कर रहे है |

\"1\"

Image Source

सभी mails पढ़े : एक बार अपने ज्ञान में थोड़ी सी वृधि करने के बाद अब अपने कल ऑफिस छोड़ने के बाद से आने के पहले तक के सभी mails पढ़ें | ऐसा करने से अगर कोई बहुत जरूरी काम है जिसे आप मिस कर रहे हो वो आपको याद आ जायेगा | इसके साथ ही ऐसी mails जिनमे आपको फॉलो अप करना है उन्हें मार्क कर लें |अपना mail पढने का काम 5 से 10 minutes में पूरा करने की कोशिश करें | ऐसा इसलिए क्यूंकि अभी आपको सिर्फ mail पढने है उनका उत्तर नहीं देना है |

प्लानिंग करें : अपने दिन के 25 Minutes  का ठीक से उपयोग करने के बाद बाकी के बचें 5 मिनट में अपने पुरे दिन कि प्लानिंग को अपने दिमाग में दोहरा लें | अपने दिन के मुख्य कार्यों की एक चेकलिस्ट बना लें | अगर आप ऐसा करेंगे तो आप अपने इम्पोर्टेन्ट कामों को तब तक नहीं भूलंगे जब तक कि आप उन्हें पूरा नहीं कर लेते | और अपने कामों की लिस्ट बनाना एक अच्छी आदत है |

 

ये बहुत छोटे 3 काम है जी अगर आप रोज़ 9 से 9:30 के बीच करेंगे तो आप अपने ऑफिस में ज्यादा और बेहतर रिजल्ट दे पाएंगे |

loading…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *