धमाका : इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को Bonus में दी कार और फ्लैट

पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुजरात के डायमंड व्यापारी सावजी ढोलकिया ने अपने employees दिवाली Bonus पर ऐसा गिफ्ट दिया है कि वो फिर से सुर्ख़ियों में आ गये है |

ऐसा कहा जाता है कि विश्व का लगभग 90% हीरे सूरत में ही पोलिश लिए जाते है | सूरत में 4,000 ऐसे कारखाने है जिनमे ये हीरा पोलिश करने का काम होता है और इस काम से 5 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है |

सावजी एक हीरा व्यापारी है | इनकी फर्म का नाम है “हरे कृष्णा एक्सपोर्ट्स” | इस वर्ष सावजी ने अपने कुल 6000 कर्मचारियों में से 1200 को उनकी अच्छी परफॉरमेंस के लिए इंसेंटिव के रूप में ऐसे गिफ्ट्स दिए है जिनके बारे में सुनकर आप भी अपना रिज्यूमे इनकी फर्म में सेंड कर देंगे | इन 1200 में से 496 कर्मचारियों को फ़िएट की कार गिफ्ट में दी गयी और 207 employees को 2 बेडरूम फ्लैट्स का तोहफा मिला है | बाकी के 507 employees को सोने व हीरे के आभूषण  (gold Studded Jewellery) गिफ्ट के रूप में मिले है |

\"images\"

Image Source

सावजी ने अपना कारोबार अपने अंकल से पैसे उधार लेकर शुरू किया था और आज वे अरबों के मालिक है | सावजी को उनके employees “काका” कहते है | ये पहली बार नहीं है कि ढोलकिया अपने बेस्‍ट इम्‍प्‍लॉइज को इतना बड़ा दिवाली Bonus दे रहे हैं। ढोलकिया ने बताया कि इससे पहले उन्‍होंने परफॉर्मेंस इन्‍सेंटिव पर 50 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इस परंपरा की शुरुआत उन्‍होंने 2011 में की थी और आज भी यह जारी है। पिछले साल ढोलकिया की कंपनी ने अपने इम्‍प्‍लॉइज को 491 कारें और 200 फ्लैट गिफ्ट किए थे।

जिन लोगों को सावजी की कंपनी से कार मिली है उनमे से कुछ तो कार चलाना भी नहीं जानते | एक अखबार को  ढोलकिया ने बताया कि वे हीरा पोलिश करने वाले employees को केवल employee नहीं समझते बल्कि उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानते है |

सावजी ढोलकिया वे ही व्यक्ति है जिन्होंने अपने बेटे द्रव्‍य को आम आदमी की परेशानियों से अवगत कराने के लिए आम जिदंगी जीने के लिए कोच्चि भेजा था। इसके लिए उन्‍होंने अपने बेटे को इमरजेंसी में इस्‍तेमाल करने के लिए महज 7 हजार रुपए दिए थे। महज तीन जोड़ी कपड़ों के साथ यहां पहुंचे द्रव्‍य ने होटल समेत कई जगहों पर एक आम आदमी की तरह काम किया |

\"image\"

Image Source

सूरत की हीरा इंडस्ट्री काफी बड़ी है लेकिन अभी भी organised नहीं है | Gems and Jewellery Export Promotion Council (GJEPC) से जुड़े चंद्रकांत संघवी के अनुसार, “ डायमंड इंडस्ट्री का कुल बिज़नस 20,000 मिलियन U.S. डॉलर है और क्रिसमस के समय होने वाली बिक्री का सही सही अंदाजा भी नहीं लगा सकते |” ऐसे में employee की वैल्यू तो बढेगी ही |

सावजी ढोलकिया का सपना है कि उनकी कम्पनी में काम करने वाले हर व्यक्ति के पास अपना घर हो | और अगले साल आप शायद ये भी सुन सकते है कि सावजी ढोलकिया ने अपने employees को विदेश यात्रा पर भेजा |

1 thought on “धमाका : इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को Bonus में दी कार और फ्लैट”

  1. Pingback: सूरत के बिज़नसमैन ने अपने कर्मचारियों को दिया अनूठा Bonus

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *