कितना अच्छा हो कि आपका बॉस आपके बोले बिना ही आपको Salary Hike दे दे | नहीं हम किसी कल्पना या सपने की बात नहीं कर रहे | ऐसा हो सकता और हमारा ये आर्टिकल आपको समझाएगा कि ऐसा कैसे संभव है |
वास्तव में हम सैलरी निगोशिएट करते समय बहुत कम्फ़र्टेबल नहीं हो पाते | और जब बात Salary Hike की आती है तो बहुत मुश्किल से अपनी हम अपनी तारीफ़ कर पाते है | इसलिए जितना salary raise बॉस ने कर दिया उतना बहुत है, ऐसा सोचकर मन मार लेते है |
इसलिए हम आपको बता रहे है ऐसे कुछ टिप्स जिन्हें फॉलो करने पर आपको आपने Annual Increment से पहले भी Salary Hike मिल सकता है |
- नये क्लाइंट्स बनवाकर : आप सेल्स डिपार्टमेंट में हों या नहीं इससे बहुत फर्क नहीं पड़ता | जॉब करते-करते आपके टर्म्स दुसरी कंपनियों से भी बन जाते है | अगर आप अपने इन टर्म्स का फायदा उठाकर अपनी कंपनी को बिज़नस के नये अवसर दिलवा सकते है तो आप रातो रात अपने बॉस के चहेते बन सकते है | ऐसा करने आपके बॉस को लगेगा कि आप कंपनी के विषय में कितना सोचते है | और आप खुद को कंपनी के लिए एक asset बना पायेंगे |
- अपने लिए मेंटर ढूंढे : आप अपने काम की तारीफ़ अपने आप नहीं कर सकते | ये भी सच है कि आपकी काम आपकी तारीफ खुद करा देगा लेकिन ये एक धीमा प्रोसेस है | बेहतर होगा अगर आपके सहकर्मी आपकी तारीफ़ आपकी बॉस के सामने करें | इसीलिए ऑफिस में अपने लिए एक मेंटर फाइंड करें | आपकी खूबियों को बॉस के सामने रखने के अलावा आपका मेंटर आपको अपने एक्सपीरियंस से एक बेहतर प्रोफेशनल भी बना सकता है | इसके साथ ही आपकी प्रोग्रेस कि जानकारी भी आपके बॉस को समय समय पर दे सकता है | आपके मेंटर के कारण आपको जल्दी और अच्छा salary hike मिल सकता है |
ये भी पढ़े >> Salary negotiation के वक़्त आप किन किन चीज़ों पर ध्यान देते है ?
- नये काम को करने में रूचि दिखाएँ : ऐसे काम जो आपके सहकर्मी अपने हाथ में नहीं लेना चाहते या ऐसे टारगेट जो थोड़े मुश्किल हो, उन्हें अपने हाथ में लें | और ऐसे कामों को पूरा करने में जी जान लगा दें | वैसे तो मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती लेकिन अगर आप अपने टारगेट अचीव करने में विफल भी हो गये तो भी आप दुसरो से बेहतर तो कर ही लेंगे | और आपकी रिस्क लेने व मेहनत करने से पीछे न हटने वाले attitude से आपके बॉस जरुर इम्प्रेस होंगे | और इस इम्प्रैशन के बदले आपको मिल सकता है आपकी सैलरी में अच्छा hike.
- अपने बॉस को खुश रखना सीखें : इस पॉइंट के ये मतलब न निकालें कि आपको बॉस की हाँ में हाँ मिलनी है | आपको अपने बॉस को ये फील कराना है कि आप उनसे कितना कुछ सीख रहे है | मसलन अगर आपका कोई इम्पोर्टेन्ट ऑडिट क्लियर हो गया है तो अपने बॉस को क्रेडिट देना न भूलें | आपको सिर्फ प्रोफेशनल तरीके से अपने बॉस को इम्प्रेस करना है |
Image Credit: workitdaily com
- Irreplaceable बने : अगर आप एक बार अपनी कंपनी में Irreplaceable बन गये तो आपको अच्छा salary hike मिलना तय है और वो भी बिना मांगे | Irreplaceable बनने के लिए आपको अपनी फील्ड का एक्सपर्ट होना जरूरी है इसलिए अपने स्किल्स पर मेहनत करें | इसके साथ ही आपको ऊपर दिए गये 4 पॉइंट्स को भी अपनाना जरूरी है |
ये भी पढ़े >> What to do – to impress your boss – for getting a promotion
अगर आप इन सभी पॉइंट्स को फॉलो करेंगे तो आप ऐसे प्रोफेशनल जरुर बन जायेंगे जिसकी जॉब मार्किट में डिमांड होगी | हालाँकि आपके salary hike मिलने में आपके काम के अलावा आपकी कंपनी की आर्थिक स्थिति जैसे कुछ फैक्टर्स भी मेटर करते है | लेकिन ये तय है कि ये सिर्फ 5 पॉइंट्स फॉलो करने पर आप कंपनी के ऐसे employee बन जायेंगे जिसे कंपनी कभी छोड़ना नहीं चाहेगी |
Pingback: क्या आप Salary Negotiation में माहिर हैं ? ये Tips आपको Expert बना देंगे