जानिए आखिर क्यूँ Job से बेहतर है business.

स्टार्टअप आज कल एक common वर्ड हो गया है , अधिकतर प्रोफेशनल्स अपनी Job छोडकर अपनी Business  सेट करना चाह रहे है और उसमे सफल भी हो रहे है | अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे है तो ये आर्टिकल यकीनन आपके लिए ही है | fact तो ये भी है कि हर कोई entrepreneur बनना नहीं चाहता और हर कोई entrepreneur बन भी नहीं सकता | Business  सेट करना कोई आसन काम नहीं है , और Business  आपको Job की तरह हर माह एक मुश्त अमाउंट नहीं देता, बल्कि Business  के शुरुआती दिनों में आपको Business  से प्रॉफिट मिलने में काफी समय भी लग सकता है , ये ही कारण है अच्छा Business man सामान्यत संयमी होता है |

अगर आप financial रिस्क लेने की स्थिति में हैं तो आपके लिए Business  ही बेहतर विकल्प है , जानते है क्यूँ ??

  1. आपकी Job इतनी भी secure नहीं है जितना आप समझते है | ये मत सोचिये कि Job आपकी में कैसे prediction कर रही हूँ ? ये सच है अगर कंपनी अच्छा Business  कर रही है तब तक आपकी Job अच्छी है और जहाँ कम्पनी को थोडा loss हुआ , आ गयी आपकी Job खतरें में | Job की security के विषय में आप उन लोगों से पूछिये जिन्हें recession के नाम पर पिंक स्लिप दे दी जाती है , सुबह Job पर गया व्यक्ति शाम को बेरोजगार बनकर लौटता है | अगर आपको लगता है कि ऐसा सिर्फ भारत में होता है तो में आपको बता दूं कि ये practice ग्लोबली चलती है | आपके जो boss आपके काम से impressive थे , वो ही आपको मुस्कुराते हुए कह सकते है “ we wish you all the best for your future.”
  2. आपकी Job आपसे आपकी क्रिएटिविटी छीन रही है | आपका same रूटीन , उठो, ऑफिस जाओ रोज़ एक सा काम करों अगर उस same काम को किसी और तरीकें से करने का आईडिया दिमाग में आया तो पहले उसे approve  कराओ | मीटिंग में उस आईडिये का ऐसा पोस्टमार्टम होगा कि आप अपनी सीट पर बैठकर सोचेंगे “इससे अच्छा तो आईडिया implement करने की सोचता ही नहीं” | सैलरी तो आपको बिना creative हुए भी उतनी ही मिलेगी |

वहीँ दूसरी तरफ Business  की basic need आपकी क्रिएटिविटी है | Business  में आप अपने गलत decision से तजुर्बा हासिल करते है और Job में आपकी गलती आपकी हर महीने की सैलरी पर प्रश्न चिन्ह लगा सकती है |

\"\"

Image Credit:Linkedin

  1. Business  आपको अधिक पैसे कमाने का अवसर देता है | हमारे माता पिता कॉलेज के बाद हमारी Job को ले कर चिंतित हो जाते है ,और Job लगने के बाद हर किसी के पास ये ही सवाल होता है “कितनी सैलरी है ?” असल में हमें शुरू से ये ही सीखाया जाता है कि पैसे कमाने के लिए नौकरी करना जरूरी है | लेकिन कंपनी को आपकी सैलरी से अधिक चिंता कंपनी व इन्वेस्टर्स को होने वाले प्रॉफिट की होते है | आप अपना समय व ज्ञान कंपनी की प्रोग्रेस में लगाते है जिसके बदले कम्पनी आपको हर महीने सैलरी देती है और आपके वक़्त व अनुभव से अच्छी कमाई कंपनी की होती है |
  2. आपका Business आपको ऊर्जावान बनाए रखता है |  कैसे ? आपकी Job बहुत अच्छी है | हर साल आपको increment भी मिल रहा है , आप अपनी Job के साथ deeply in love जैसा फील करते है मगर कितने सालों तक 5 या 10 उसके बाद आप पाएंगे कि पिछले कई सालों  से आप एक ही जैसा काम कर रहे है | लेकिन Business  आपको अलग ही फील देता है , आपके सामने हर बार एक नई चुनोती होती है और मिलने वाली हर सफलता आपको और अधिक ऊर्जावान बनाती है | Business  करना मुश्किल है और मुश्किल काम बोर नहीं करते |
  3. नौकरी आपको आपके परिवार से दूर करती है | क्या आपको ऐसा नहीं लगता ? तो सोचिए ,आपको कहीं बाहर जाने के लिए long वीकेंड का वेट करना होता है | आपकी कॉर्पोरेट Job जहाँ आपको हफ्ते में कम से कम 60 घंटे काम करना ही करना होता है कैसे आपके पास आपकी फॅमिली के लिए समय छोड़ेगी | हाँ Business के शुरुआती दिनों में आपको शयद समय उतना न मिले लेकिन जैसे ही आप अपना Business  सेट कर लें आप अपनी सहूलियत के अनुसार अपनी फॅमिली के साथ हॉलिडे प्लान कर सकते है |

इन सबके अलावा Business  में  आप ही अपने boss है ,आपके पास नेगेटिव लोगों से दूर रहने की चॉइस है | Business  शुरू करना रिस्की है और ये रिस्क लेने से पहले आपका अपने ऊपर पूरा कण्ट्रोल होना चाहियें, हो सकता है आपकी पहली attempt सफल न हो, कहते है न “if plan A doesn’t work than alphabet 27 other letters” सबसे जरूरी आपका अपने ऊपर विश्वास है | शायद आप शुरुआत में अधिक पैसे न कमा पायें लेकिन आप धीरे धीरे आपकी earning इतनी हो जायेगे कि आप Job में सारी लाइफ में इतना नहीं कमा सकते |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *