कल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम सन्देश ने बहुत से लोगों की नींदें उड़ा दी होंगी | ऐसे लोग जिन्होंने Black Money अपने घरों में रखा हुआ है, उनका सारा नरेंद्र मोदी के 500 व् 1000 के नोटों (currency) पर लगे ban से सिर्फ एक रात में worthless हो गया है |
नरेंद्र मोदी द्वारा 500 व 1000 के नोटों (currency) पर लगाया गया ban को corruption के खिलाफ उनकी Surgical Strike के रूप में देखा जा रहा है | Black Money एकत्रित करने वाली लोगों पर इसका दुष्प्रभाव तो पड़ा ही है | साथ ही आम जनता भी इस बन ban के कारन परेशानी झेल रही है | ऐसे में आपके लिए कुछ सुझाव है | अगर आप इन्हें फॉलो करेंगे तो आपको कम परेशानी का सामना करना पड़ेगा |
जाने 500 व 1000 की करेंसी के ban के विषय में सब कुछ >>बंद हो रहे 500-1000 के नोट | जाने ये मुख्य बातें
- आज व कल के लिए अपने घर पर रखे सभी 100,50,10 व 20 के नोटों (currency) ) का कम से कम इस्तमाल करें | अगर आप छोटे शहर से belong करते है तो आप आज और कल के लिए रोजमर्रा के सामान को आपकी जान पहचान की दूकान से उधार में ले सकते है |
- बाज़ार में खुले पैसों की दिक्कत को समझते हुए आपके मोहल्ले का जान पहचान का दुकानदार आपको उधार देने में कोई आना कानी नहीं करेगा | बाकी आपकी reputation पर भी कुछ बातें depend करती है |
- अगर आप बड़े शहरों से belong करते है तो आज व कल के लिए जरूरी सभी सामान यहाँ तक की सब्जियों तक की खरीदारी departmental स्टोर से करें | और पेमेंट अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करें |
आखिर क्या दिक्कतें आ रही है लोगों को >> प्रधानमंत्री के Black Money वाले Surgical Strike में आम आदमी को आ रही है ये दिक्कतें
- फ़ोन, टीवी या अन्य रिचार्ज कराने के लिए Paytm जैसी वेबसाइट का प्रयोग करें |
- प्लास्टिक मनी का अधिक से अधिक प्रयोग करें | आप ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर व चेक आदि से पहले की तरह ही लें दें कर सकते है |
- अगर आपको कहीं आने जाने या किसी और जरूरी काम के लिए पैसों की जरूरत है तो ये ही समय है की आप अपने घर के बच्चों की गुल्लक तोड़ कर खुल्ले पैसे ले लें | हाँ इन खुल्ले पैसों के बदले उन्हें 500 या 1000 का नोट (currency) न दें क्यूंकि आज कल बच्चे सब जानते है |
- सबसे जरूरी बात , मोदी के ब्लैक मनी के खिलाफ किये गये सर्जिकल स्ट्राइक से आपकी वाइफ के पास रखा वो पैसा भी सामने आ सकता है जो उन्होंने आपसे कभी न कभी लिया | ऐसे 500 या 1000 के नोट (currency) हाथ में लेने के बाद न तो हँसे और न ही मुस्कुराएँ | आखिर आपको उसी घर में रहना है |