Interview के विषय पर आप जितना पढ़े उतना कम है. क्यूंकि हर आर्टिकल आपको कुछ न कुछ ऐसा सीखा जाता है जिसके बारे में आपको पहले पता नहीं होता. हमें हमेशा ये लगता है की Interview के समय झूठ बोलने से बचना चाहिये. मगर कुछ ऐसी भी बातें होती है जिनके Interview के समय बताना नहीं चाहिए.
आज के आर्टिकल में हम ऐसी ही छोटी छोटी बातों के बारें में आपको बतायेंगे जो आपको Interview के दौरान hiring manager से छिपानी चाहिए. और ये आर्टिकल पड़ने के बाद आपको अंदाजा होगा कि आपने इनमे से कुछ गलती अपने किसी Interview में तो की ही होगी |
- “My last job was really bad.” : हमेशा ऐसा कहा जाता है की Interview के दौरान अपने पिछली जॉब या बॉस की बुराई करने से बचना चाहिए | ऐसा इसलिए नहीं बोला जाता क्यूंकि हायरिंग मेनेजर आप पर विश्वास नहीं करेगा | बल्कि ऐसा न कहने के पीछे ये लॉजिक होता है कि कहीं आपका ये सच आपके लिए नेगेटिव न बन जाएँ | आपका अपने पिछले बॉस या जॉब के विषय में बुरा बोलने से हायरिंग मेनेजर ये भी सोच सकते है की आपकी परफॉरमेंस अच्छी नहीं रही होगी. शायद इसीलिये आपकी आपके बॉस से अच्छी tuning नहीं बनी |
- “I did work only for 2 months there so I didn’t mention it in Resume.” : जब हम अपने करियर की शुरुआत करते है तो बहुत बार ऐसा हो जाता है की हमें किसी न किसी कारण जल्दी ही अपनी जॉब छोडनी पड़ जाती है | लेकिन किसी दुसरी जॉब के Interview में इसका जिक्र करने से बचें | ध्यान रखें कि आपका रिज्यूमे आपका मार्केटिंग डॉक्यूमेंट है | जरूरी नहीं आप अपने हर छोटी duration की जॉब को इसमें मेंशन करें | अगर आप 2 या 3 महीने की गयी जॉब को अपने रिज्यूमे में मेंशन करते है तो हो सकता है कि हायरिंग मेनेजर को लगे की कही आपको उस जॉब से fire तो नहीं किया गया था | इसलिए Interview में ये भी बताने से बचें |
Image Credit : thebalance.com
- “One day I want to be..” : हर किसी का अपने करियर या प्रोफेशन को लेकर एक ड्रीम होता है| आपके हायरिंग मेनेजर आपसे तरह तरह के सवाल पूछ कर ये जानना चाहेंगे कि आपके फ्यूचर प्लान्स क्या है | अगर आप कोई startup खड़ा करना चाहते है तो भूल कर भी ये बात अपने हायरिंग मेनेजर को न बताएँ | क्यूंकि अगर आप उन्हें ऐसा बताते है तो आप जाने अनजाने ऐसा मेसेज convey केर देंगे कि आपक जॉब की जगह बिज़नस में ज्यादा interested है. और कभी भी कंपनी छोड़ सकते है.
- \”I see this as a foot in the door and hope to move up quickly.\”: भले की आप कितने भी महत्वकांक्षी हो, अपने Interview में इसे अधिक न दिखाएँ | हो सकता है की आपके ऐसे catchy sentence से आप अपने Ambitious होने का परिचय देना चाहते हो. लेकिन ये भी हो सकता है आपके ऐसे स्टेटमेंट हायरिंग मेनेजर पर ऐसा इम्प्रैशन डालें कि आपको आगे बढ़ने की जल्दी है | और दुसरी बेस्ट opportunity मिलते ही आप इस जॉब को छोड़कर जा सकते है |
- \”I don\’t have references.\”: ऐसा नहीं है की जॉब पाने के लिए रिफरेन्स का होना जरूरी है | लेकिन अगर आप Interview में ऐसा बोलेंगे कि आपके पास ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो आपके व आपके काम के बारे में कुछ बोल सके तो आप ऐसा मेसेज पास कर देंगे कि या तो आप लोगों से अधिक घुलते मिलते नहीं है या फिर आपने किसी कंपनी में कुछ अच्छा काम नहीं किया.
तो अगली बार Interview में हायरिंग मेनेजर से अधिक घुलमिल कर बात करते समय भी इस बातों का ध्यान रखें |