जीवन में हम हर पल कुछ नया सीखते है और कभी कभी एक छोटी सी घटना ही जीवन में एक टर्निंग पॉइंट का काम कर जाती है , इसका जीता जगता उदाहरण है भारत की नामी फार्मा कम्पनी mankind pharma .
mankind pharma के फाउंडर श्री RC Juneja ने अपने करियर की शुरुवात एक Medical Representative के रूप में की एक बार ये एक केमिस्ट शॉप पर खड़े थे और एक व्यक्ति वहां पर दवा लेने आया जिसके पास पैसे नहीं थे , और वो पैसे के बदले दुकानदार को अपने कुछ चांदी के गहने देने लगा की इन्हें रख लो और मुझे दवाई दे दो , यही वो पल थे जब पास खड़े जुनेजा जी के मन में ख्याल आया की इस समस्या का हल निकलना चाहिए जिससे लोगों को जरुरी दवाइयां सस्ते दामों पर उपलब्ध हो सके , देखिये श्री आर सी जुनेजा का इंटरव्यू और जानिए mankind pharma की कहानी उनकी जुबानी
यह भी पढ़े
पढ़िए एक भारतीय Pharma company के MNC बनने की कहानी
सक्सेस स्टोरी : भारत की सबसे पुरानी फार्मा कंपनी की कामयाबी की कहानी