आपका unique और परफेक्ट “C.V.” आपको आपके इंटरव्यू और Job तक भी ले जा सकता है. लेकिन उसके लिए आपके C.V. में बाकी बहुत से CVs से कुछ अलग होना चाहिए. आज भी अगर आप पहले की तरह अगर अपने CV में अपने बारे में सभी required डिस्क्रिप्शन टाइप करके प्रिंट आउट निकल लेते है तो आपका CV impressive और कुछ हट कर नहीं लगने वाला.
ऐसे में बहुत सी वेबसाइट आपके CV को impressive बनाने में हेल्प कर सकती है और वो भी फ्री में. ऐसे ही 5 websites के बारें में हम आपको यहाँ बता रहे है.
-
CV. Maker :
रिज्यूमे बनाने के लिए अगर बेस्ट ऑनलाइन टूल की बात की जाएँ तो C.V. Maker का नाम सबसे पहले आयेगा. इस वेबसाइट का प्लस पॉइंट ये है कि ये आपका रिज्यूमे बनाने में बहुत कम समय लेती है. आपको एक फॉर्म फिल करना होता है जो कि बहुत lengthy नहीं होता. साथ ही इस वेबसाइट को आप अपने facebook व Linked in के प्रोफाइल से भी जोड़ सकते है और CV Maker सभी जरूरी डिटेल्स आपकी सोशल साइट्स से लें सकते है.
-
Online CV :
आपको आसानी से अगर अपना CV बनाना है तो ये वेबसाइट आपके लिए परफेक्ट है. इस वेबसाइट पर आपको sign up करने की जरूरत भी नहीं है. इसके website से आप अपने फोटो भी अपने resume में लगा सकते है. इस प्रोसेस के बाद आपका रिज्यूमे .pdf फॉर्मेट में तैयार होगा.
-
Visual CV :
आपके CV को visually क्रिएट करने में ये website आपकी हेल्प करती है. इस वेबसाइट से आपको न केवल आपका visual cv मिलेगा साथ ही ये वेबसाइट आपको अपनी नेटवर्किंग स्ट्रोंग करने का भी चांस देती है. Visual CV पर अपना CV बनाने से साथ ही आप अपने लिए suitable जॉब भी सर्च कर सकते है.
-
Xing :
Xing एक सोशल नेटवर्किंग साईट है जिस पर ग्लोबली 7 मिलियन users एक्टिव हैं. इस वेबसाइट की हेल्प से आप अपने CV के साथ साथ अपनी नेटवर्किंग भी बढ़ा सकते है. इस वेबसाइट पर लन्दन से बीजिंग तक के प्रोफेशनल्स आपको 22 ग्रुप्स में मिल जायेंगे.
-
Howtowritearesume :
ये वेबसाइट आपको बहुत से ऐसे features provide करती है जिससे आप अपने रिज्यूमे को प्रोफेशनल लुक आसानी से दे सकते है. आप phrase builder technology के माध्यम से अपनी क्वालिफिकेशन व experience को अच्छे से represent कर सकते है. इस वेबसाइट पर बनाया गया आपका रिज्यूमे ऑनलाइन अवेलेबल रहेगा. आप अपने रिज्यूमे के font और margin अपने according चंगे कर सकते है.