पुराने 500 व 1000 के नोटों को बंद हुए काफी दिन हो गए है लेकिन अभी भी बैंकों के सामने की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही. लोगों का कहना है कि 500 के नोट बाज़ार में कम है और 2000 के नोट खुल्ले भी आसानी से नहीं मिल रहे. इन परेशानियों के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर 1000 रुपए का नया नोट वायरल हो रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि यह वास्तव में सही है या गलत.
जिनको भी यह तस्वीर मिल या दिख रही है, वे बिना यह जाने कि यह असली है या नकली, उसे सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से शेयर कर रहे हैं. सबसे अधिक इस नोट की तस्वीर को watsapp से शेयर किया जा रहा है. आम जनता भी 1000 रुपए के नए नोट की काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ ऐसी leaked photo आ रही है 1000 के नोट की.
Image Source: Twitter
कुछ दिनों पहले ये अफवाह भी थी कि जल्द ही RBI 1000 का नोट भी launch करेगा. जो नोट शेयर किया जा रहा है, उस पर \’नमूना\’ छपा है। इस नोट का रंग काफी कुछ नये 500 के नोट जैसा है. साथ ही साथ इस नोट का आकार भी पुराने 1000 रुपए के नोट से छोटा दिख रहा है। हालांकि, इस नोट का केवल सामने वाला भाग दिखाया गया है।
इस नोट के असली या नकली होने के पीछे लोगों के अलग अलग विचार है. कुछ लोग इस नए नोट की खबर से बहुत खुश है. उन्हें लगता है कि जल्द ही मार्केट में यह नया इस्तेमाल के लिए आ सकता है. वहीं दुसरें कई लोग इसे फर्जी बताकर सिरे से खारिज कर रहे हैं।