नोट बैन के बाद से हर तरफ cash की बड़ी किल्लत आ रही है , तो cash के नए विकल्पों पर भी लोगों का ध्यान जाने लगा है
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको नए ज़माने के e-wallet Paytm के इस्तेमाल के बारे में बतायेंगे , Paytm की शुरवात साल 2010 में विजयशेखर ने की और paytm आज बहुत पोपुलर हो रहा है paytm को आप अपने बैंक खाते से जोड़ सकते है , paytm के जरिये आप मोबाइल रिचार्ज , टीवी रिचार्ज ,रेल , मेट्रो और भी बहुत सी सेवाएँ प्राप्त कर सकते है , paytm आपको cash back की सुविधा भी देता है जाने और क्या क्या है paytm के फायदे , इस विडियो में आपको paytm के को कैसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करें ,कैसे sign up करे और भी बहुत सी जानकारियां दी गयी हैं