छोटे व्यापारी व दुकानदार कैसे कर सकते है Paytm का इस्तेमाल

नोट बंदी एक तरफ जहाँ देश के लिए बड़ा ऐतिहासिक कदम है वहीँ दूसरी तरफ यह एक मुसीबत भी बन गया है छोटे दुकानदारों व व्यापारियों के लिए , जहाँ देश एक तरफ cash के लिए लाइन में खड़ा है वही दुकानदार भी ग्राहक के इंतजार में आँखे लगाये बैठा है

सरकार चाहती है देश का हर नागरिक cashless ट्रांजेक्शन करे वही इसमें कुछ बड़ी दिक्कते भी है वैसे तो हर बैंक के पास स्वाइप मशीन उपलब्ध है पर फिर भी बड़ी संख्या में इतनी मशीन उपलब्ध करवाना आसान नहीं होगा . ऐसे में Paytm एक आसान और सुविधाजनक तरीका है ग्राहक से भुगतान लेने का .

अगर आप भी paytm के जरिये अपने व्यापार को डिजिटल बनाने के दिशा में सोच रहें है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से डिजिटल पेमेंट्स स्वीकार कर सकेंगे .

Paytm को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसके लिए व्यापारी को अपने मोबाइल में paytm app  डाउनलोड

कीजिये और उसके बाद आपको QR Code Generate  करना होगा  और उसके बाद आप आसानी से पेमेंट स्वीकार कर सकेंगे .

QR Code कैसे Generate करें :

QR Code Generate करने के लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर पर paytm खोले आप इस link पर क्लिक करके भी खोल सकते है

https://paytm.com/business/payments/sign-up#

 

\"paytm\"

 

 

 

यहाँ पर अपना अकाउंट बनायें और paytm में लॉग इन करें

paytm में लोग इन करने के बाद वो आपसे आपकी जानकारी मांगेगा

अब आपको इन दिए गये Options में से एक को चुनना है

\"shopkeeper-enable-paytm\"

 

 

 

 

 

 

Option को चुनने के बाद आपके सामने एक Window खुलेगी उसमे आपसे आपके व्यवसाय की जानकारी मांगी जाएगी

यहाँ आपको अपने Business के विषय में सब जानकारी Paytm को देनी है , ये सिर्फ कुछ सामान्य जानकारियां ही मांगेगा

\"enable-paytm-2\"

ये सब जानकारी देने के बाद आप अपना QR कोड बना सकते है और इसके प्रिंट आउट  लेकर आप अपनी दुकान पर लगा सकते है और अब आप आसानी से भुगतान प्राप्त कर सकते है

\"paytm-3\"

अब आपके ग्राहक paytm app में जाकर paynow करके आपका कोड स्कैन करके आपको भुगतान कर सकते है

 

paytm के जरिये आप तुरंत भुगतान प्राप्त कर सकते है

paytm की कोई भी फीस नहीं है ये बिलकुल फ्री है

31 दिसम्बर तक paytm से बैंक में पैसा ट्रान्सफर करने का कोई चार्ज नहीं है .

आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अब आप आसानी से paytm का इस्तेमाल कर पाएंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *