जिस तरह हमें परेशान करने के लिए किसी व्यक्ति की कहीं हुई एक बात ही काफी हैं उसी तरह कभी कभी सिर्फ एक ही बात हमें पूरे दिन के लिए पॉजिटिव बनाये रख सकती हैं. इसलिए हम आपके लिए सफल और दार्शनिक व्यक्तियों के विचार लातें रहतें हैं. इसी क्रम में आज हम आपको कन्फ्यूशियस (Confucius)के विचारों के बारें में बतायेंगे.
कन्फ्यूशियस (Confucius)चीन में जन्में एक महान दार्शनिक हैं. अपनी बातों के द्वारा इन्होने उस समय के लोगों को बहुत प्रभावित किया.
पढ़िए कन्फ्यूशियस के अनमोल विचार :
- यह बात कतई मायने नहीं रखती की आप कितना धीरे चल रहे हैं, जब तक आप रूक न जाए.: अगर आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लियें कदम उठा चुकें हैं, तो जब तक आप उसे प्राप्त न कर लें तब तक न रुकें. क्यूंकि लगातार कोशिश करना मायने रखता हैं. रफ़्तार नहीं.
- कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति से दोस्ती न करें जो आपसे बेहतर न हों. : जब भी अपने दोस्त चुने ये सोच कर चुने कि उनकी किस आदत से आप प्रभावित हैं. हमारे ऊपर संगति का प्रभाव बहुत जल्दी पड़ता हैं. इसलिए खुद से बेहतर लोगों को अपना दोस्त चुने और उनसे कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते रहें.
- अगर कोई आपकी पीठ पीछे थूकता हैं, इसका मतलब ये हैं किआप उससेआगे चल रहें है: अगर कोई आपकी पीठ पीछे बुराई करता है ,तो इसका मतलब साफ़ हैं कि वो व्यक्ति आपकी सफलताओ से ईष्या रखता हैं.
- जब भीआप को गुस्साआयें तो उसके परिणामों के विषय में भी सोच लें.: क्रोध में जब आप किसी को भला बुरा कहते हैं, तो सिर्फ एक क्षण के लिए ये भी सोच लें कि जब आपका क्रोध शांत होगा तो आप उस व्यक्ति से कैसे बात करेंगे.
- जब आप किसी प्रशंसनीय व्यक्ति को देखे तब आप उस से भी अच्छा बनने की चेष्टा करे. लेकिन जब आप अप्रशंसनीय व्यक्ति को देखे, तब स्वयं के अंदर झांककर आत्मनिरीक्षण करे।
- अगरआप किसी व्यक्ति से घृणा करते हैं तो आप उस से हार चुके हैं.: जब हम किसी व्यक्ति से घृणा करते है, तो हम बहुत ज्यादा समय उस व्यक्ति के विषय में सोचने में ही लगा देते हैं.·
- सफलता हमेशा पूर्व की तैयारी पर निर्भर होती है, और बिना ऐसी तैयारी के असफलता निश्चित है.
-
यह जानते हुए भी कि सही क्या हैं, उसे न करना सबसे बड़ी कायरता हैं.
-
महान व्यक्ति खुद से वो ही चाहते हैं जो अन्य लोग दुसरें व्यक्तियों से चाहते हैं.
-
खामोशी किसी व्यक्ति की सच्ची दोस्त होती है, जो कभी उसके रहस्य उजागर नहीं करती.