कहते है हर काली रात के बाद का सवेरा उतना ही उजियारा लेकर आता है , कुछ ऐसा ही अब असभी देश वासियों के साथ भी होने वाला है , 8 नवम्बर को देश में जैसे ही नोटबंदी का समाचार आया उसने पुरे विश्व को हिला कर रख दिया था , हर तरफ मिली जुली प्रतिक्रिया थी कोई नोटबंदी के फायदे बता रहा था वहीँ सरकार के विरोधी नोटबंदी के नुकसान बता रहे थे ,
तरह तरह की बातें होने लगी कहीं सोशल मीडिया में नोटबंदी जोक्स आने लगे , नोटबंदी पर चुटकले और कवितायेँ भी आयी हर कोई सोचता था कि पता नहीं क्या होगा देश में जहाँ सारी अर्थव्यवस्था cash पर चलती है एक दम से cash की इतनी बड़ी किल्लत आ गयी , पर अब ये दिक्कतें धीरे धीरे दूर भी हो रहीं है और लोगों को राहत भी मिलने लगी है .
इसी बीच सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत देने के संकेत दिये है . सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में भरी छुट के संकेत दियें है , नोटबंदी के कारण जो तकलीफ लोगों ने उठाई है उसके बाद अब ये बड़ी राहत की खबर है , प्रसिद्ध अख़बार पंजाब केसरी ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है की इस बार बजट में टैक्स की बड़ी छुट के ऐलान हो सकता है .
अभी तक इनकम टैक्स स्लैब क्या है :
0 से 2.5 लाख की इनकम पर कोई टैक्स नहीं
2.5 लाख से 5 लाख तक की इनकम पर 10% इनकम टैक्स
5 लाख से 10 लाख तक की इनकम पर 20% इनकम टैक्स
10 लाख से अधिक इनकम पर 30% इनकम टैक्स
क्या हो सकता है संभावित टैक्स स्लैब :
0 से 4 लाख की इनकम पर कोई टैक्स नहीं
4 लाख से 10 लाख तक की इनकम पर 10% इनकम टैक्स
10 लाख से 15 लाख तक की इनकम पर 15% इनकम टैक्स
15 लाख से 20 लाख तक की इनकम पर 20% इनकम टैक्स
20 लाख से अधिक इनकम पर 30% इनकम टैक्स
Source :Punjabkesari