कैसे करवाए GST के अंतर्गत अपने व्यवसाय का पंजीकरण जाने प्रक्रिया

GST के बारे में कहा जा रहा है की आजादी के बाद ये देश का सबसे बड़ा कर सुधार है , इसके यह एक देश एक टैक्स के सिद्धांत पर आधारित कर व्यवस्था है , जैसा की सभी को ज्ञात है GST बिल संसद के दोनों सदनों में पारित हो चुका है , और अब 1 जुलाई से इसके लागु होने की बात की जा रही है .

इस कानून के अंतर्गत सभी व्यापारियों व प्रोफेशनल्स को अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है  

 

GST रजिस्ट्रेशन का PROCESS:

GST रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस एक वेब पोर्टल, जिसे भारत सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सरकार ने व्यपारियों की सुविधा के लिए GSPs (GST सुविधा प्रोवाइडर्स) की नियुक्ति भी की है.

GSTn द्वारा दी गयी सुचना के आधार पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कुछ इस प्रकार होगा

\"\"

आवेदनकर्ता को सबसे पहले GST पोर्टल पर जा कर GST REG 01 फॉर्म पर अपना PAN, मोबाइल नंबर, ईमेल ID की जानकारी देनी होगी।

PAN, मोबाइल नंबर और ईमेल को ववेरीफाई करने के लिए एक OTP जेनरेट होगा। जैसे ही आप OTP से फॉर्म वेरीफाई करेंगे, आवेदक के पास एक ACKNOWLEDGEMENT नंबर आ जायेगा

आवेदक की अब GST REG 01 के  पार्ट B में बाकी की जानकारी भरनी होगी और मांगे हुए डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।

यदि आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही और स्पष्ट है तो आपको 3 कार्यदिवसों के भीतर GST REG 06 मिल जायेगा

यदि आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही और स्पष्ट नहीं है तो आपको GST पोर्टल की तरफ से GST REG 04 प्राप्त होगा जिसका आपको 7 दिनों के अंदर उत्तर GST REG 03 के फॉर्म में देना होगा एक बार सब कुछ वेरीफाई होने के बाद आपको GST REG 06 मिल जायेगा।

GST के लिए आपको किन किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी .

  • फोटोग्राफ (Photograph) :   मालिक, भागीदारों, प्रबंध ट्रस्टी, समिति आदि और अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता के फोटोग्राफ।
  • रजिस्ट्रेशन का प्रूफ  : पार्टनरशिप डीड, पंजीकरण प्रमाणपत्र या  अन्य सबूत।
  • व्यापार के प्रधानाचार्य / अतिरिक्त जगह का सबूत:
    • स्वयं के परिसर के लिए: परिसर के मालिकाना हक के समर्थन में कोई दस्तावेज जैसे नवीनतम संपत्ति कर रसीद या नगर खाता या बिजली बिल की नकल।
    • किराए पर या पट्टे पर परिसर के लिए: किराए / लीज़ समझौते के साथ मकान मालिक के दस्तावेजों जैसे नवीनतम संपत्ति कर रसीद या नगर खाता नकल या बिजली की बिल की नकल।
  • बैंक खाते से संबंधित सबूत: बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट के पहले पृष्ठ की स्कैन कॉपी
  • प्राधिकरण फॉर्म्स: प्रत्येक अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता के लिए, प्राधिकरण की नकल या निर्धारित प्रारूप में समिति या निदेशक मंडल के प्रबंध के प्रस्ताव की एक प्रति अपलोड करें।

 

CREDIT : TALLY BLOG

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *