कही आप भी तो आसानी से दुसरो के झूठ का शिकार बन रहे है ? पढ़िए झूठ पहचानने के आसान तरीके

\”झूठ बोले कौवा काटे \” ये कहावत बड़ी पुरानी हो चली है। बचपन से हमे पढाया जाता है झूठ नहीं बोलना  फिर भी  लोग शान से झूठ बोलते है , झूठ बोलने वाला बिना इस बात की परवाह किये कि झूठ बोलने का नुक्सान उसका भी है  बस वो सामने वाले के सादगी का फायदा उठाकर खुद को बहुत समझदार समझते है।

अगर आपको लगता है आपका कोई दोस्त , सहकर्मी या रिश्तेदार आपसे झूठ बोल रहा है और आप उसके झूट को परखना चाहते है तो उस व्यक्ति के चेहरे के हाव भाव , खड़े होने के तरीके इत्यादि से आप उसके मन के भाव को जान सकते हो। पर इसके लिए थोड़ा अभ्यास जरुरी है। पर आप अगर इन टिप्स पर ध्यान देंगे तो धीरे धीरे आप झूठ आसानी से पकड़ लेंगे और सच्चाई तक पहुचने में आपको मदद मिलेगी

क्या है झूठ पकड़ने के तरीके 

हमारे पास कोई झूठ पकड़ने की मशीन तो नहीं पर फिर भी झूठ पकड़ने के आसान तरीके आपके लिए दे रहे है जो आपके लिए सहायक होंगे .

\"\"

image source : delgram डॉट com

 चेहरे और आँखों के हाव भाव को पढ़कर

– झूठ का पता लगाने के लिए उस व्यक्ति के चेहरे के अतिसूक्ष्म (Micro ) भावों को ध्यान से पढ़ने के कोशिश करे
-अगर वह व्यक्ति आपसे बात करते वक़्त कभी अपने नाक को छुए या कभी अपने मुंह को हाथो से ढके तो आपको समझ जाना चाहिए वह आपसे कुछ छुपाना चाह रहा है । और इसी वजह से वह इतना असहज हो रहा है

-अगर वह व्यक्ति बात करते वक़्त आपसे आँखे चुरा रहा है , तो समझ जाना चाहिए कुछ गड़बड़ है आपके आंखों में आंख डालकर कोई बात नहीं कह पा रहा है तो समझो वह जरूर आपसे झूठ बोल रहा है। झूठे व्यक्ति में साहस की कमी होती है। कभी कभी लोग बहुत ज्यादा आपकी आँखों में आँखे दाल कर बात करते है
वो भी कही न कही झूठ बोल रहे होते है। अगर व्यक्ति सच बोल रहा है तो वो सहज होकर बाते करेगा बहुत ज्यादा प्रयास भी झूठ का संकेत है

7 झूठे वादे जो एम्प्लायर अक्सर इंटरव्यू (Interview) के दौरान Candidate से करते हैं

बनना चाहते हो एक सफल Entrepreneur तो तुरंत छोड़ें ये आदतें

Office से जल्दी घर जाने के लिए 6 परफेक्ट बहाने

 बात करने के तरीके पर ध्यान दे।

– अगर सामने वाला व्यक्ति किसी चीज की जरुरत से ज्यादा डिटेल दे रहा है। और कुछ अजीब उदाहरण दे रहा हो तो मुमकिन है वह आपसे झूठ बोल रहा है
– या वो व्यक्ति आपसे बात करते करते बीच में रुक जाता है और इधर उधर देखने लगता है और फिर अचानक बोलता है तो ये संकेत है की वो आपसे झूठ बोल रहा है।
-अगर आपने किसी से सवाल पूछा और उसकी प्रतिक्रिया अजीब सी है , जैसे वो एक दम हाइपर हो जाता है , या बात बदलने लगे या बात का गोल मोल उत्तर दे तो ये झूठ के संकेत है।

 व्यक्ति के बॉडी लैग्वेज पर ध्यान देकर

– अगर आपसे कुछ कहते वक्त व्यक्ति का लगातार पसीना छूट रहा है तो समझे कि वह आपसे झूठ बोल रहा है।
-बोलते वक्त व्यक्ति के सिर के झुकाव पर ध्यान दें। देखें कि अगर व्यक्ति कुछ और बोल रहा है और उसका सिर उसके विपरित घूम रहा है तो जरूर वह आपसे झूठ बोल रहा है।

ये कुछ सामान्य बाते है जिन्हे ध्यान में रखकर झूठ से बच सकते है।
ये सामान्य व्यवहार पर आधारित तथ्य है कोई प्रामाणिक फार्मूला नहीं।

follow us : www.facebook.com/acscareer

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *