अंग्रेजी की कहावत है first impression is last impression ये बिलकुल सही है और Telephonic Interview सन्दर्भ में बिलकुल सटीक बैठती है। किसी भी जॉब तलाश में किये आपके सभी प्रयास ,आपको उस जॉब के लिए आये पहले कॉल पर रूकती है। या हम यूं कहे की नयी जॉब प्रक्रिया आपको आये पहले कॉल से शुरू होती है।
फोन पर इंटरव्यू का पहला चरण :
फोन पर इंटरव्यू आपका पहला चरण है जिससे नियोक्ता (recruiter ) यह फैसला करता हैं कि आपके रिज्यूम में आपने जो जानकारी लिखी है वो सही भी है या नही और आप पर समय उन्हें लगाना चाहिए भी या नहीं। तो यह पहला फोन बहुत महत्वपूर्ण होता है। अतः आपको इस कॉल को बड़े ध्यान से अटेंड करना चाहिए और आपका सकारात्मक रवैया और आपके द्वारा दिए गए जवाब ही आपकी आगे की दिशा तय करते है
आजकल सभी कम्पनी फोन पर इंटरव्यू लेना पसंद करते है। क्योकि यह समय बचाने वाला और काफी सस्ता तरीका है।
अगर आपके सामने ऐसी ही कोई स्थिति है तो फोन पर इंटरव्यू देते वक्त इन बातों का ध्यान हमेशा रखें। क्योकि फोन इंटरव्यू भी सामान्य इंटरव्यू की तरह ही महत्वपूर्ण है। इस लिए इसकी तैयारी बहुत जरुरी है।
जॉब के डिटेल्स और कंपनी अच्छे से जानकारी ले:
- आपको जिस कंपनी के लिए फोन पर इंटरव्यू देना है उसकी जानकारी जरूर ले ?
- जैसे कंपनी क्या प्रोडक्ट बनाती है ?
- कंपनी कितनी पुरानी है ?
- कंपनी की कही शाखाये है अगर है तो कहा और कितनी ?
- आप किस पद के लिए इंटरव्यू दे रहे हैं, उस जॉब का प्रोफाइल क्या है ?
- और आपका इंटरव्यू कौन लेगा (नाम और पद) ?
आपकी खराब आदतें जो आपको Interview में सफल नहीं होने देती
फोन पर इंटरव्यू देने का समय और तैयारी :
आप जब फोन पर इंटरव्यू देने का वक़्त दे तो कोशिश करे आपके पास उस वक़्त में 1 घंटे का समय हो क्योकि कई बार इंटरव्यू लम्बा भी चल जाता है। कोशिश करे उस समय आप इतने एकांत में हो की कॉल में कोई व्यवधान न हो। और आपका फ़ोन बेहतर नेटवर्क एरिया में हो। उसकी बैटरी पूरी तरह चार्ज हो। और बेहतर यही है की आप अपना इंटरव्यू लैंड लाइन पर दे। इससे आपकी काफी समस्याएं दूर हो जाएगी। अगर मोबाइल है तो कॉल वेटिंग को बंद कर दे जिससे व्यवधान न हो।
Image Source : leebotti co za
अन्य महत्वपूर्ण तैयारिया व सावधानियाँ :
-
अपने पास में पानी जरूर रखे ताकि अगर गला सूखने लगे तो आप पानी पी सके
-
फोन पर इंटरव्यू देते समय कंप्यूटर पर सर्फिंग या कोई भी दूसरा काम नहीं करे। इससे आपका ध्यान बाँट सकता है
-
अगर इंटरव्यू घर से दे रहे है तो शांत जगह चुने और कमरा बंद रखे
-
आपके मन में भी सम्बंधित कम्पनी के बारे में सवाल हो सकते है तो वो सवाल पहले से लिख कर तैयार रखे।
-
इंटरव्यू के सवाल ध्यान से सुने व सवाल पूरा होने पर ही जवाब दे , अगर आप उस सवाल को समझ नही पाये तो दुबारा पूछे।
-
इंटरव्यू से पहले JD ले ले और उसके हिसाब से तैयारी कर लें . और JD (job description) इंटरव्यू के समय सामने रखें
जॉब का विवरण(Job Description) यानि “जे. डी.” क्या होती है। कैसे करें “जे. डी.” विश्लेषण
-
अगर किसी प्रशन पर लगता है की आपको इसके उत्तर की पूरी जानकारी नही है तो साफ शब्दों में स्वीकारे की आपको पता है या नहीं पता है। गलत जवाब देने से यह बेहतर है।
हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।
क्या होता है स्काइप इंटरव्यू(Skype Interview)। स्काइप पर इंटरव्यू देने के लिए अपनाये ये जरुरी टिप्स
इस पोस्ट को शेयर करे
हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे : www.facebook.com/acscareer