क्या आपमें है ये 11 बाते जो आपको एक कामयाब लीडर(leader) बनाती है ?

जीवन आगे बढ़ने की प्रक्रिया है। हमें निरंतर अपने आप पर काम करना चाहिए और स्वयं को तराशते रहना चाहिए। हर व्यक्ति की अपनी खूबियां और अपनी कमियां। हमें अपनी कमियों को पहचान के उन्हें सुधारना चाहिए और अपने गुणों को निरंतर बढ़ाते रहना चाहिए। हमें अपने अंदर छुपे गुणों को खोजना चाहिए। लीडरशिप आपके पद या ओहदे से नहीं आती है। लीडरशिप वो है जो आप अपने अंदर महसूस करते है। जो लोग आपमें महसूस करते है। लीडर(Leader) की अपनी पहचान होती है।

हम 11  ऐसी बातो को बता रहे है जो एक लीडर में होती है और आप भी इन्हे अपना के अपने अंदर छुपे नेतृत्व के गुणों को बाहर निकाल सकते है

1. गलतियां करें पर दोहराये नहीं :

गलतियां करें सुनने में आपको अटपटा लगेगा। हमें ऐसा लगता है या हम मानते है लीडर गलतियां नहीं करता है। एक कहावत है \”गलतियां इस बात का सुबूत है की आप कोशिश कर रहे हो \” और एक ही गलती को बार बार करना इस बात का सुबूत है की आप अपनी गलती से सीख नहीं रहे हो। इसलिए गलती हो जाने पर निराश न हो उसे सुधारने का प्रयास करें। निश्चित करे दुबारा ऐसा नहीं हो।

2. अपनी कमजोरियों को न छुपाये , उन्हें दूर करें :

हम सबकी अपनी अपनी खूबियां है अपनी अपनी कमियां है। और जीवन निरंतर सुधार करने की प्रक्रिया। इसलिए अपने साथियो परिवार के सदस्यों या अन्य लोगो से अपनी कमियां न छुपाएँ बल्कि अपनी कमियों को समझे। शेयर करें और उन्हें दूर करे।

3. ईमानदार बनें :

आपको अपने साथियो , परिवार और स्वयं प्रति ईमानदार चाहिए। जाने अनजाने में भी किसी को धोखा न दे। क्योकि आने वाले वक़्त की नीव आज पर निर्भर है। आपके भविष्य की नीव अपनी ईमानदारी पर रखे

4 . समय की कद्र समझें , अपने वादों को पूरा करे :

कहते है समय किसी का इंतज़ार नहीं करता। और जो लोग समय की कद्र नहीं करते वो नष्ट हो जाते है। अपने काम को सही वक़्त पर करने की आदत डालें आपकी नियमितता आपको अच्छे परिणाम देगी और आने वाले वक़्त में आपकी। समय की पांबदी एक उदाहरण बन जाएगी। आपको अपने वादो अपनी कमिटमेंट का पूरा ध्यान रखना चाहिए। और अगर कभी किसी वजह से आप ऐसा न कर पाओ तो ,आपको बात माफ़ी मांगनी चाहिए।

5 . निडर बनें और सत्य का सम्मान करें :

सच का साथ दें ,निडरता को अपनाये , भेदभाव न करें। चाहे आपका घर हो या कार्य क्षेत्र आपको अपने विवेक से काम लेना चाहिए और सही गलत परख कर ही फैसला ले। और सत्य का साथ दे। कई बार आपको इसकी वजह से विरोध भी झेलना पड़ सकता है। पर अपने विचारो पर कायम रहे और निश्चित है जीत आपकी होगी

6. लोगों को ध्यान से सुने और विनम्रता से बात करें :

अच्छा लीडर बनने के लिए खुद में सुनने की क्वालिटी लाये। अच्छा लीडर अच्छा वक्ता होने के साथ साथ अच्छा श्रोता भी होता है , अगर आप चाहते है लोग आपकी बातों को सुने , उसके लिए जरुरी है की आप भी दूसरों को सुने ,उनसे विनम्रता पूर्वक पेश आएं।

7. लक्ष्य को स्पष्ट करें :

अगर फुट बॉल के खेल से गोल पोस्ट को हटा दे तो खिलाडी क्या खेलेंगे , अगर क्रिकेट के खेल में विकेट न हो तो बोलर कहा बॉल करेगा। ऐसे ही अगर हमारी जिंदगी का कोई लक्ष्य नहीं है तो हमें कभी पता नहीं चलेगा की हमें किस दिशा में जाना है। सिर्फ लक्ष्य होना काफी नहीं , लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए , हमें अपना लक्ष्य पता होना चाहिए और यह कितने समय में और कैसे पूरा होगा पता होना चाहिए।

एक सफल मैनेजर बनने के लिए लीडरशिप की ये क्वालिटी होना बहुत जरुरी है

8 . टीम का हिस्सा बनें :

लीडर वो होता है टीम को करता है। उसका काम अपने संसाधनो से श्रेष्ठ परिणाम निकालना होता है। तो हमें अपना रोल टीम हिस्सा बन कर निभाना चाहिए , लीडर की पहचान उसकी टीम से होती है।

9. विजेता की तरह सोचे और दूसरों को उत्साहित करें :

हम आस पास नकारात्मक सोच वाले लोगो से भरे पड़े है , पर एक लीडर हमेशा विजेता की तरह सोचता है। वो बुरी से बुरी स्थिति में विचलित नहीं होते बल्कि दुगने साहस से उसका मुकाबला करते है। और अपने टीम के सदस्यों को समस्या से लड़ने का गुर सीखाते है। उत्साह और होंसला ऐसी शक्ति है जो बड़ी से बड़ी मुश्किलों को भी पार कर देती है।

 इन 7 गुणों को अपना कर आप बन सकते है असली Team Leader

10. भेद भाव को त्यागें और बड़े बनें :

लीडर वही होता है जो न्यायप्रिय हो। हमें स्वयं में न्यायप्रियता का गुण विकसित करना चाहिए और सबके साथ एक सामान व्यव्हार रखना चाहिए। जिंदगी में बड़े बनिए , बड़े बनने के लिए बड़ा होना पड़ता है। लोग आगे बढ़ने वाले की टांग खींचते है उसे रोकने की कोशिश करते है , इन सब को दरकिनार कीजिये और आगे बढ़िए। बड़ा होने लिए ,निम्न विचार छोटी मानसिकता इन सब को छोड़ना पड़ता है।

11 . बेहतर विद्यार्थी बनें :

जीवन सीखने का नाम है , एक लीडर में सीखने का गुण होना बहुत आवश्यक है , उसे हर दिन खुद को खुद से बेहतर बनाना है। खुद से सीखिये , अपने छोटों से सीखिये अगर उनके पास है जो आपके काम का है। जो लोग सीखना बंद कर देते है उनकी तरक्की भी रुक जाती है। इसलिए न खुद को रोकिये न अपने विकास को ।

Amul के विज्ञापन से सीखें Leadership Skills

उम्मीद है ये लेख आपको पसंद आया होगा। अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करना न भूले।
हमारा हर आर्टिकल अपने ईमेल में पाने के लिए हमे सब्सक्राइब करें।

1 thought on “क्या आपमें है ये 11 बाते जो आपको एक कामयाब लीडर(leader) बनाती है ?”

  1. Pingback: इन 7 गुणों को अपना कर आप बन सकते है असली Team Leader.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *