आजकल बढ़ते जॉब मार्किट में स्काइप(Skype) इंटरव्यू का चलन काफी बढ़ गया है , स्काइप के जरिये 2 अलग अलग स्थानो पर बैठे लोग आसानी से आमने सामने बैठ कर बात कर सकते है , स्काइप का चलन बढ़ने की कई वजह है एक तो इससे समय की बचत होती है दूसरा यह रिक्रूटमेंट में की लागत को भी कम करता है। और सबसे बड़ी बात यह समय बचाने वाला है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि स्काइप को कैसे इस्तेमाल करें और स्काइप पर इंटरव्यू देते वक़्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- स्काइप पर इंटरव्यू देने के लिए आपको स्काइप पर अपना अकाउंट बनाना होगा , सबसे पहले स्काइप को अपने सिस्टम पर डाउनलोड करें , फिर स्काइप पर अपना अकाउंट बनाये यह बहुत ही सरल है
- कैमरा सेट करें कैमरा इस प्रकार सेट करें की स्क्रीन में आपका चेहरा स्पष्ट नजर आये और कैमरा आपकी छाती से ऊपर रहे , मतलब की आपकी शर्ट के तीसरे बटन से ऊपर रहे और ध्यान रहे की कैमरे का फोकस आपके सर से ज्यादा ऊपर न रहे।
- अपने सिस्टम के वॉइस क्वालिटी को चेक कर लीजिये कहीं उसमे अनावश्यक आवाजे तो नहीं आ रही , सबसे बेहतर तो यह है कि आप एक अच्छा हेड सेट खरीद ले और उसे अच्छे से सेट करके ट्रायल ले ले।
- कमरे की लाइट को अच्छे से एडजस्ट कर ले , कई बार कम या बहुत ज्यादा प्रकाश पिक्चर की क्वालिटी को प्रभावित कर सकता है , इसलिए आप लाइट को अच्छे से चेक कर ले।
- कमरे को अच्छे से सेट कर ले आपके बैकग्राउंड में दिवार हो , और रूम में टी वीं वगैरा हो तो बंद रखे और ध्यान रखे कोई भी ऐसी चीज़ न हो जिससे आपका ध्यान बंटे।
- अगर आप चश्मा पहनते है तो ध्यान रखे उसका रिफ्लेक्शन कैमरा में न पड़े जिससे पिक्चर की क्वालिटी प्रभावित हो सकती है
- सब सेट करने के बाद अपना वॉइस और वीडियो का ट्रायल लें। अगर आपने पहले कभी स्काइप इस्तेमाल नहीं किया तो अपने किसी मित्र के साथ स्काइप चैट करके रिहर्सल कर ले। और जिस चीज़ की जरुरत लगे उसमे सुधार करें।
- खुद को सामान्य इंटरव्यू की तरह ही ड्रेस आप करें , इसे हलके में न लें , और कैजुअल कपडे पहन के अपना इम्प्रैशन ख़राब न करें
- कुछ जरुरी चीज़े जैसे पेन , पैड , जॉब की जे डी साथ रखे , पानी का गिलास रखना न भूलें , ताकि अगर इंटरव्यू के बीच आपका गला सूखने लगे तो आप पानी पी सको
- अपना फ़ोन स्विच ऑफ रखे तो बेहतर है नहीं तो साइलेंट मोड़ में जरूर रखे , अनावश्यक कॉल आपका ध्यान भंग न कर दे।
- अपनी बॉडी लैंग्वेज पर विशेष ध्यान दें , ज्यादा हिले डुले न और ज्यादा ओवर रियेक्ट भी न करे।
- आपका लैपटॉप फुल चार्ज हो और उसे एडेप्टर को बिजली से कनेक्ट रखे , आपका इंटरनेट कनेक्शन अच्छी स्पीड का हो जिससे बात चीत में कोई व्यवधान न हो
आशा करते है आप स्काइप पर इंटरव्यू देते वक़्त इन सभी बातों को जरूर याद रखेंगे , हम आपकी कामयाबी की कामना करते है
यह आर्टिकल आपको कैसा लगा ? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे।
Pingback: Interview कैंडिडेट के जवाब सुनकर आप हँसते हँसते लोटपोट हो जायेंगे