Amul के विज्ञापन से सीखें Leadership Skills

Leadership skills ऐसे स्किल्स है जो आपके अन्दर होना मस्ट है | बहुत सी books इस विषय पर लिखी जा चुकी है | बहुत से आर्टिकल भी आप Leadership quality को गेन करने के लिए पढ़ सकते है | लेकिन किसी भी बात को आसानी से सीखने का एक सरल माध्यम है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति को अपना आदर्श मान ले जिसमें कि वांछित गुण हो |

Leadership quality के  कुछ टिप्स आप ले सकते है एक विज्ञापन के कार्टून से | अमूल के विज्ञापन में आने वाली क्यूट सी लडकी का कार्टून 50 साल का हो चूका है | और जितना ये पुराना होता जा रहा है उतना ही बेहतर इसकी सेंस ऑफ़ ह्युमर होती जा रही है |

इतने वर्षो से अमूल के विज्ञापन ने देश और दुनिया की हर घटना को अपने अंदाज में लोगो के सामने पेश किया है | अमूल के विज्ञापन इस बात का प्रमाण है कि अगर आपको मार्किट को लीड करना है तो आपको अपडेट रहना बहुत जरूरी है | अब जानते है कि कैसे ये बड़ी आँखों वाली क्यूट सी लड़की आपको Leadership के विषय में कुछ नया सीखा सकती है |

1. इनोवेशन (Innovation) : अमूल के विज्ञापनों की खास बात है इसके one liners. किसी भी विषय में इनके एक लाइन के वाक्य बहुत ही इनोवेटिव होते है | इसके साथ ही ये वाक्य अपने लक्ष्य यानि अमूल के प्रचार से भी नहीं भटकते | ऐसा ही कुछ आप अपनी टीम के साथ भी अप्लाई कर सकते है | जैसे अपनी टीम मीटिंग कभी बिलकुल अलग तरीके से organised करें जिससे आपके टीम मेम्बेर्स को कुछ चंगे भी मिले और उसमे ऐसे गेम्स प्लान करें जिससे कि टीम स्प्रिट बढे |

\"amul_1429036132\"

Image Source

2. इंगेजमेंट (Engagement ) : पिछले 50 सालो से अमूल का ब्रांड अपने कस्टमर्स का चहेता बना हुआ है | हालाँकि इसका श्रेय अमूल की अच्छी quality को भी जाता है | लेकिन अमूल के विज्ञापन में हर विषय पर किये गए कमेंट ने बहुत से नये कस्टमर्स को अमूल के साथ जोड़ा है | अमूल के विज्ञापनों में हर उस बात को अलग ढंग से पेश किया जाता है हर वर्ग के व्यक्ति से जुडी होती है |

\"download-1\"

Image Source

3. रिस्क लेना (Risk Taking ) : अमूल के विज्ञापनों में क्रिएटिविटी के साथ ही एक बात और कॉमन है और वो है लगभग सभी घटनाओं पर अपनी राय देना | चाहे वो किसी बात या व्यक्ति की आलोचना हो या किसी घटना पर की गयी टिप्पणी | ऐसे ही एक लीडर को रिस्क लेना आना चाहिए | हमेशा स्मूथ तरीके से काम करने से एक्स्ट्रा benefit नहीं होते |

\"amul-1\"

Image Source

4. समय के साथ बदलना ( Accepct the changes) : अमूल की जिस समय स्थापना हुई थी उस समय इन्टरनेट जैसी कोई सुविधा नहीं थी | और अगर हम आज की बात करें तो अमूल के फेसबुक पेज पर 2 मिलियन से ज्यादा लाइक्स है | ऐसा इसीलिये हो पाया क्यूंकि अमूल की मैनेजमेंट ने खुद को समय के साथ बदला | नयी जनरेशन व तकनीक को अपनाया | भले ही आपके पास कितने भी सालो का तजुर्बा हो किसी भी नई तकनीक या विचार को आजमाने में संकोच न करें |

\"amul_ad_on_ratan\"

Image Source

अगर आपको भी अमूल के विज्ञापनों में कुछ अलग या नया दिखता है या किसी और ब्रांड के ब्रांड अम्बेसडर में आप कुछ यूनिक पाते है तो कमेंट बॉक्स के जरिए हमें भी बताएं |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *