क्या आप relocation के लिए तैयार है ? कैसे जवाब दे इस सवाल का

हर व्यक्ति को एक ऐसी job की तलाश होती है जहाँ उसे थोड़ी सी टाइम फ्लेक्सिबिलिटी मिल सके | ऐसे ही हर कंपनी को ऐसे लोगों की जरूरत होती है जिन्हें कंपनी के काम से कहीं ट्रेवल करने में या जरूरत पड़ने किसी दुसरे शहर की ब्रांच में काम करने में कोई परेशानी न हो | आजकल अधिकतर कम्पनीज अपनी ब्रांच टियर-2 के शहरों में ओपन करती है या बहुत सी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शहरों से दूर होती है इसलिए इंटरव्यू के समय एक usual सा प्रश्न जो कैंडिडेट्स के सामने आता है वो है “ Are you willing to travel or relocate for this job ?” ये एक ऐसा यक्ष प्रश्न है जो न सिर्फ इंटरव्यू के समय बल्कि job करते हुए भी सामने आ जाता है |

इस प्रश्न का उत्तर भले ही आपके पास हो लेकिन इंटरव्यू के समय ऐसे प्रश्नों को हैंडल करना थोडा मुश्किल हो जाता है | इसका एक कारण ये भी है कि आजकल job के लिए ज्यादातर लोग एक शहर से दुसरे शहर में मूव करने में हिचकिचाते नहीं है, लेकिन हर किसी की अपनी प्राथमिकताएं होती है, कुछ लोगों अपनी फॅमिली या किसी अन्य वजह के कारण किसी दुसरे शहर में जाकर job नहीं कर पाते | जानते है कुछ ऐसे टिप्स जिनकी हेल्प से आप इस प्रश्न को आसानी से हैंडल कर सकें |

  1. पहले सोचें फिर बोले: बचपन से ही हमें सोच समझ कर बोलने की शिक्षा दी जाती है जिसे हम बड़ा होते होते भूल जाते है लेकिन ये शिक्षा tricky question का जवाब देने में बहुत काम आती है | जब आप किसी भी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जाते है तो उस कंपनी के इंटीरियर को देखकर, वहां काम करने वाले employees को देखकर या अपने interviewer से प्रभावित जरुर होते है लेकिन इसका मतलब यह आप बिना सोचें समझे कोई भी निर्णय ले लें |
  2. ईमानदारी से जवाब दें : सिर्फ इसलिए कि आपको job मिल जाएँ या सिर्फ इसलिए कि आपको अपने बॉस को न नहीं बोलना है reallocation या travelling के लिए रेडी हो जाना आपके लिए मुसीबतें ही बढायेगा | अगर आप बिना इच्छा के किसी काम को करेंगे तो desired रिजल्ट आपको नहीं मिलंगे और ऐसे आपके efforts आपको आपकी आर्गेनाईजेशन के लिए पॉजिटिव नहीं बल्कि नेगेटिव employee prove करेंगे | travelling या reallocation से जुड़े किसी भी डिसिशन को लेने से पहले अपनी फॅमिली की व अपनी खुद की comfort ability देखें ,सिर्फ किसी को खुश करने या जलाने के लिए ऐसे असाइनमेंट हाथ में न लें |
  3. \"\"
  4. Image Source
  5. अपनी फॅमिली को involve करें : भले ही आपकी कंपनी आपको पहले से बेहतर पैकेज, सुविधाएँ या designation ऑफर कर रही हो फिर भी अपनी फॅमिली को इस डिसिशन में शामिल करें | ये सच है की पैसों से बहुत सी खुशियाँ खरीदी जा सकती लेकिन सब कुछ तो पैसा नहीं होता | हर किसी की फॅमिली मे एक या दो लोग ऐसे जरुर होते है जो earning person पर ही निर्भर रहते है ऐसे में अपनी फॅमिली के साथ बैठकर विचार विमर्श करना सही रहता है |
  6. एकदम “न” मत बोले : आपको पता है कि आप उस situation में है कि travelling या reallocation जैसा स्टेप उठाने के विषय में सोच भी नहीं सकते, लेकिन फिर भी जिस समय ये डिस्कशन चल रहा हो उस समय न कहने से बचें और concern person से सोचने के लिए कुछ समय ले लें | अगर आप on the spot ही न बोल दें तो हो सकता है कि आपके बॉस को बुरा लग जाएँ | पहले सामने वाले को अपनी बात पूरी करने दे उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे | बहुत बार ऐसा होता है कि किसी डिस्कशन के शुरू में हमारी राय कुछ और होती है जो बात खत्म होते होते वो राय बदल जाती है |
  7. सभी Doubts clear कर लें : अगर आप कम्पनी के किसी काम के लिए travelling पर जा रहे है तो पहले ही सारे पेपर्स जरुर ले लें | क्यूंकि आप कंपनी के काम से बाहर जा रहे है इसलिए आपकी कंपनी ही आपको पे करेगी इसलिए आपको कितना pay होगा, आप जिस शहर में जा रहे है वो टियर-1 सिटी है या टियर-2 इस विषय में भी जानकारी ले लें | बाद में किसी confusion में पड़ने से अच्छा है की पहले ही सब clear कर ले, अगर आपको reallocate होना पड़ रहा है तो भी पता कर लें कि कंपनी आपको एकोमोडेशन देगी या नहीं इसके साथ साथ यह भी जानना जरूरी है कि आपकी ट्रांसपोर्टेशन के चार्जेज कौन देगा ?

बहुत से लोग job के लिए या बेहतर करियर के लिए reallocation या travelling के लिए open रहते है अगर आप भी उनमें से एक है तो अपने फाइनेंसियल अस्पेक्टस के बारें में अपने एम्प्लायर से बात करें | जो भी निर्णय लें अपने करियर व फॅमिली दोनों को दिमाग में रखकर लें |

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *