इंटरव्यू(Interview) का सवाल : क्या आप परफेक्शनिस्ट है ( Are you perfectionist ?) कैसे दें इस सवाल का जवाब ?

किसी भी जॉब का इंटरव्यू (Interview) हमारी अग्नि परीक्षा जैसा होता है , इंटरव्यू के दौरान हायरिंग मैनेजर आपकी योग्यता आपके गुण अवगुण सब परखना चाहता है , अगर आप से पूछा जाये \” क्या आप पूर्णतावादी ( Perfectionist) हो ? तो इस सवाल का सही जवाब क्या होना चाहिए ?

सबसे पहले Perfectionist यानि पूर्णतावादी क्या होता है यह जानना हमारे लिए जरुरी है।

पूर्णतावादी से हमारा अभिप्राय :

\”जो लोग अपने काम को जूनून की तरह करते है। ऐसे व्यक्ति अपने काम को परफेक्ट ढंग से करना चाहते है , बड़ी जल्दी संतुष्ट नहीं होते , जिसकी वजह से इनके साथ काम करना इतना आसान नहीं होता। \”
एक तरह से देखा जाये तो पूर्णतावादी होना किसी भी व्यक्ति का अच्छा गुण माना जाना चाहिए। पर अगर आपसे पूछा जाये की \”क्या आप परफेक्शनिस्ट है ?\” तो कभी इस सवाल के जवाब में हाँ मत बोलिए। बल्कि इस सवाल के जवाब को अलग ढंग से दीजिये

मै आसानी से किसी को ना नहीं कह पाता :-

यह ऐसा जवाब है जो सीधे तौर पर आपको perfectionist न कहकर , आपके perfectionist होने की बात को बल दे सकता है। यह जवाब बताता है के आप काम करने से कभी पीछे नहीं हटते और किसी भी काम को इन्कार करना आपकी आदत नहीं है। यह बात इस सोच को दृढ करती है के आप अपने काम के लिए ही जाने जाते हैं और आप कर्म योगी हैं।

मैं खुद पर सख्ती बरतता हूँ :-

किसी काम को पूरा करना और सही से पूरा करना दो अलग बातें हैं। आप अपने काम के लिए कितने प्रयत्नशील हैं ये बात इसे ही स्पष्ट करती है। आपको अपना काम पता है उसे कैसे और कितने समय में पूरा करना है। आपको पता यह भी है अगर काम सही से नहीं हो पा रहा है तो उसे पूरा करने के लिए आप खुद के साथ सख्त रवैया बरत कर भी आप अपने काम को सही ढंग से खत्म करेंगे। यह एक perfectionist की निशानी है ।

खुद को सीधे तौर पर perfect ना कहकर भी आपने खुदको perfectionist बता दिया। आपकी इन कमियों के साथ जुडी को कहानी या कोई किस्सा ज़रूर सुनाए , यह प्रतीक है की आपको अपनी कमियों की जानकारी है और आप जोभी करेगे उसे perfect करने की कोशिश ज़रूर करेगी।

एक बात का ख्याल रखें यह सवाल आप इस लिए नहीं पूछा गया की आप अपने काम में कितने ख़राब या अच्छे हैं ? बल्कि आपकी सोच को परखने का एक तरीका मात्र है। इंटरव्यू में अपनी खामियों को गिनवाना कोई साधारण काम नहीं है। यह दर्शाता है कि आप अपनी कमियों को परख कर उनमे सुधार करने के लिए प्रयासरत हो।

2 thoughts on “इंटरव्यू(Interview) का सवाल : क्या आप परफेक्शनिस्ट है ( Are you perfectionist ?) कैसे दें इस सवाल का जवाब ?”

  1. Pingback: 5 साल बाद आप खुद को कहाँ देखते है - ऐसे हैंडल करें इस प्रश्न को

  2. Pingback: Exit Interview tips : कैसे सामना करें एग्जिट इंटरव्यू के सवालों का - ACS Career

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *