एक लड़की के संघर्ष की ऐसी कहानी जैसी शायद आपने कभी सुनी हो

आज के व्यक्ति विशेष में आपके सामने हम अरुणिमा सिन्हा की कहानी उनकी जुबानी रख रहे है लखनऊ की अरुणिमा सिन्हा ने 25 दिसम्बर,2015 को अर्जेन्टिना में एशिया के सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा लहराया .

आत्मविश्वास से परिपूर्ण पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी और माउंट एवरेस्ट(2013) फतह करने वाली पहली \”विकलांग\” भारतीय अरुणिमा सिन्हा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन करते हुए एशिया के बाहर सबसे ऊंची पर्वत चोटी माने जाने वाली माउंट अकोनकागुआ पर पहुंचने का भी कारनामा कर दिखाया है। अगर आपको लगता जिंदगी में हम सब की सीमाएं है , तो आपको अरुणिमा सिन्हा की संघर्ष की ये जबरदस्त कहानी झकझोर के रख देगी , हम अक्सर जीवन मुश्किल घड़ियों में ये कह कर पीछे हट जाते है की ये काम हमसे नहीं होगा। हमारे पास पर्याप्त संसाधन नहीं है। आपके सब सवालों का जवाब है इस वीडियो में। देखें ये वीडियो और हाँ शेयर करना न भूलें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *