Christmas के 10 चुनिंदा सन्देश आपके दोस्तों और सम्बन्धियों के लिए

क्रिसमस अवसर है रिश्तों को जोड़ने संबंधो को नए आयाम देने का , इस अवसर पर आप अपने सभी रिश्तों में प्यार भर जाये जो अबतक कही खो से गये थे . आपके लिए प्रस्तुत है क्रिसमस के बधाई सन्देश 

 

1.क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार ,

जीवन में लाये खुशियाँ अपार,

Santa clause आये आपके द्वार

शुभकमनाए हमारी करे स्वीकार.

 

2.चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है ,

और तारों ने असमान को सजाया है ,

लेकर तोहफा अमन और प्यार का ,

देखो स्वर्ग से फरिश्ता आया है .

Wish you Merry Cristmas

  

 

3.इस छुटियों के मौसम में आप को खूब खुशियाँ मिलें ,

ईश्वर Santa के रूप में आपके घर में आये

और आपके परिवार को खुशियाँ ही खुशियाँ मिले .

Wish you Merry Cristmas

  

4.ये प्यार लुटाने का मौसम है ,

आइये वक़्त को थोडा विराम दे ,

अपने प्यार भरे रिश्तों को एक नया आयाम दें,

आने वाला है नया वर्ष भी क्यों न जीवन को नया मुकाम दें

Wish you Merry Cristmas

  

 

5.तुम मेरे दोस्त हो इससे बड़ा एहसास और क्या होगा

हम एक दूजे के साथ है इससे खास क्या होगा .

जब भी कमजोर होऊंगा सम्भाल लोगे तुम

इससे बड़ा विश्वास क्या होगा ,

Wish you Merry Cristmas

  

6.इस क्रिसमस में आपके जीवन एक सुकून आ जाये ,

इस मौसम की खुशहाली आपके घर में छा जाये ,

मेरी प्रार्थना है ईश्वर से , आप जो भी मांगो

वो  SANTA आपके घर पहुंचा जाये .

Wish you Merry Cristmas

  

7.इस क्रिसमस की यादें आपके मन से कभी धूमिल न हों

दूर से करते है दुआ आपके लिए कि आपको मिले हर ख़ुशी

चाहे उन खुशियों में शामिल हम न हों

Wish you Merry Cristmas

 

8.लो आ गया जिसका था इंतज़ार

सब मिलके बोले मेरे यार

हर जगह छाई खुशियों की बहार

मुबारक हो तुमको क्रिसमस का त्यौहार

 

9.चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है

और तारों ने असमान सजाया है

लेकर तोहफा अमन और प्यार का

देखो स्वर्ग का फरिश्ता आया है

क्रिसमस की शुभकामनाएं

 

10.भगवान् से क्या मांगू मैं आपके वास्ते .

सदा खुशियाँ हों आपके रास्ते,

हंसी आपके चेहरे पर रहे इस तरह,

खुशबू फूलों में रहती है जिस तरह.

  Wish you Merry Cristmas

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *