मीटिंग में सफलता के लिए अपनाएं Body Language के ये 6 टिप्स

अक्सर आप सभी ने सुना होगा की कामयाब लोगों की बॉडी लैंग्वेज भी अपने तरह की होती है , और कही भी किसी प्रेजेंटेशन या मीटिंग के लिए जाना हो तो आपकी बॉडी लैंग्वेज बहुत जरुरी है .

बॉडी लैंग्वेज क्या है ?

Body Language बॉडी लैंग्वेज = शरीर की भाषा।  हम जो भी बात चीत करते है या जो भी कहते है वो केवल हमारे शब्दों से परिभाषित नहीं होता वरन हमारे हाव भाव भी बहुत कुछ कह जाते है। बात-चीत की कला हमारे रोज़ क जीवन की कामयाबी में बहुत महत्वपूर्ण है। और कोई भी सफल बात चीत बिना बॉडी लैंग्वेज के सफल नहीं हो सकती। जिंदगी में सफलता के लिए बॉडी लैंग्वेज का अच्छा होना बहुत जरुरी है.

आइये जानते है कैसे सुधारें अपनी बॉडी लैंग्वेज :

  1. नजरे मिला के बात करे न की नजरे चुरा के ,आपका विश्वास आपकी आँखों से झलकता है , तो ध्यान रखे नजरे मिलकर अपनी बात कहे ,पर सामने वाले को ये न लगे की आप उसे घूर रहे है।
  2. किसी से भी मिले तो पूरी गर्मजोशी से मिले जब भी किसी से हाथ किसी व्यक्ति का विश्वास जीतने के लिए सबसे जरूरी है कि आप खुद आश्वस्त नजर आएं। सामने वाले व्यक्ति के साथ गर्मजोशी के साथ मुस्कुराते हुए मिलें और आत्मविश्वास के साथ हाथ मिलाएं। पर हाथ बड़ी शालीनता से मिलाये जिसमे आपका आत्मविश्वास झलके पर अतिविश्वास नहीं। हाथ को जोर जोर से न झटके।\"बॉडी
  3. बोलने से पहले सुनना आना चाहिए , सामने वाले को बोलने का मौका देना चाहिए और उसकी बात को पूरी ध्यान से सुनना चाहिए। और पूरी बात को समझकर ही जवाब देना चाहिए। हमें बिना सुने अपनी राम कहानी नहीं शुरू करनी चाहिए
  4. बोलते वक़्त हमें अपने हाथो की स्थिति शब्दों के चयन और आवाज के दबाव इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए , हमें साफ ,स्पष्ट और ऊँचा बोलना चाहिए , पर ये चिल्लाने जैसा न हो। और हाथो की स्थिति आपके संवाद के अनुरूप हो अगर आपके हाथो की स्थिति आपके संवाद के अनुरूप नहीं है तो वो प्रभाव नहीं छोड़ेगी।
  5. कपड़ो का चयन मौके और हालत के हिसाब से होना चाहिए , जहा कैज़ुअल पहनना चाहिए वहां पर आपको कैज़ुअल ही पहनना चाहिए और जहां पर फॉर्मल पहनना हो वहां फॉर्मल ही पहने । आपके कपडे आपकी पहचान है। तो कपड़ो का चयन मौके और हालात  के अनुरूप होना चाहिए।
  6. भाषा का चयन आपकी सुविधा के अनुसार करे ,अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती तो स्पष्ट विनम्रता पूर्वक आग्रह कीजिये की मै हिंदी में बोलना पसंद करूँगा और अपनी पसंद की भाषा में ही अपनी बात कहिये।

अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल यह भी जरुर पढ़े 

कैसे करें अपने ऑफिस ड्रेस का चयन ? आपकी मदद करेंगे हमारे ये 10 शानदार टिप्स

नये ऑफिस में कैसे घुले मिले अपने नयें सहकर्मियों (colleague) से

क्या आप भी ऑफिस फ़्लर्ट से परेशान है ? पढ़िए इस समस्या निबटने के कारगर फॉर्मूले

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा

          इस लेख को जरूर शेयर कीजिये

हमसे फेसबुक पर जुड़िये : www.facebook.com/acscareer

image : gauraw. com

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *