इंटरव्यू में अपनाये Body Language के ये tips तो सफलता आपके कदम चूमेंगी

आज के युग में सभी एक अच्छी नौकरी पाना चाहते है , और चाहे वह किसी भी तरह के नौकरी हो हर तरफ कोम्पितितिओन ही कोम्पितिओन है , हर कोई खुद को साबित करना चाहता है , और खुद को साबित करने में जहाँ सामान्य ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण है या विषय का ज्ञान होना भी जरुरी है , पर इसी के साथ एक और चीज़ बहुत अहम् है वो है आपकी Body Language 

एक  व्यक्ति की Body Language उसके बारे में बहुत कुछ बता देती है , जिससे इंटरव्यू लेने वाले को सामने वाले को समझने में बहुत सहायता मिलती है , इसी लिए आजकल इंटरव्यू  पैनल में एक विशेषज्ञ ऐसा जरुर होता है जो आपकी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देता है , उसका उद्देश्य यह परखना होता है की आप उस जॉब के लिए  फिट हो या नहीं , और कई बार ऐसा भी होता है की कैंडिडेट जॉब के विषय में अच्छा ज्ञान होने के बावजूद सिर्फ इस वजह से रिजेक्ट हो जाता है , क्योंकि उसकी बॉडी लैंग्वेज सही नहीं होती .

इंटरव्यू में बॉडी लैंग्वेज को परखना इस लिए जरुरी हो जाता है क्योंकि इससे वो बाते पता चल जाती है जो आपसे नहीं पूछी गयीं हो , जैसे आप टीम भावना में कितना विश्वाश रखते है या आप में कितना धेर्य है , आपकी प्रेजेंटेशन स्किल कैसी है और भी बहुत कुछ , इस विडियो में आपको कुछ महत्वपूर्ण tips बताये जा रहें है जिससे आपको इंटरव्यू में बहुत मदद मिलेगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *