अमीर बनना है चाहते हो तो जरुर पढ़े ये जबरदस्त Books

Success हम सभी को चाहिए, इसे पाने के लिए हम प्लानिंग करते है पढ़ते है सोचते है कि कैसे हम सफल व्यक्ति बनें | लेकिन क्यूँ हम सफलता के पीछे भागते है इसका एक कारण है पैसे | हम सभी को financial security चाहिए, हमारे बहुत से सपने सिर्फ पैसों के होने से पूरे हो सकते है , अब lakhpati कौन नहीं बनना चाहता ?

इसका सीधा सा मतलब ये है की हमें सफलता और पैसे दोनों ही चाहिए | यक़ीनन पैसा सब कुछ नहीं होता लेकिन बहुत सी ईच्छाओं को पूरा करने के लिए पैसों का पास होना बहुत जरूरी है | हर वो व्यक्ति जो अपनी ऐसी इच्छाओं को पूरा कर सकता है जिनमें पैसो की जरूरत हो financial रूप से सफल कहलाया जा सकता है | सफल बनने के लिए ऐसे लोगों के पास शुरू में कोई आईडिया होता  है जिसे वे सर्विस या प्रोडक्ट में बदल कर पैसे कमा सकते है | इन सफल लोगों के पास स्ट्रोंग इमोशनल intelligence , लॉजिकल पॉवर , एक्सपीरियंस , स्किल्स और ऐसे बहुत से characteristics होते है | कुछ ऐसी किताबें है जो आपने इन characteristics को बेहतर बना सकती है , जानते है ऐसी ही कुछ books के विषय में | 

1.       Titan: The Life Of John D. Rockefeller, Sr.: ये book अमेरिका के पहले bilinear  के बारें में है | लगभग 800 पेजों की यह book इतिहास के सबसे अमीर व्यक्तियों में  से एक के बारे में आपको बताएंगी | इस बुक से आप समझ सकते है कि कैसे एक व्यक्ति ने अपने बलबूते पर एक आर्गेनाईजेशन खड़ी की | उसकी लाइफ के अच्छे और बुरे decisions से आप समझ सकते है की कब कैसा रियेक्ट करना है |

2.       Getting to Yes : इस book से आप negotiation  की तकनीक सीख सकते है | बहुत से कॉलेज और management कंसलटेंट इस बुक को superior business text  बोल चुके है |इस बुक से आप सीख सकते है आपको दुसरो से किसी issue पर कैसे बात करनी है की तो सामने वाले व्यक्ति  से आपका argument हो और साथ ही साथ आप दोनों अपने म्यूच्यूअल  बेनिफिट को भी पा सकें |

3.       The Warren Buffett Portfolio: Mastering The Power Of The Focus Investment Strategy : अगर आप जल्द से जल्द इन्वेस्टमेंट की स्ट्रोंग knowledge चाहते है तो ये बुक आपको जरुर  पढनी चाहिए | Warren Buffett जो की सबसे अधिक सफल इनवेस्टेर है  उनकी अपनी इन्वेस्टमेंट strategies पर लिखी गयी सबसे अच्छी बुक ये ही है | इस बुक को billionaire Charlie Munger ने भी recommend किया है |

4.        How The Scots Invented The Modern World: Arthur Herman द्वारा लिखी गयी यह किताब billionaires की फेवरेट रही है | अगर कोई व्यक्ति ये समझना चाहता है कि आधुनिक economics  कैसे फंक्शन करते है तो ये एक बेहतरीन बुक साबित होगी | अधिकतर लोग इस बुक को इसलिए भी पसंद करते है क्यूंकि इस बुक से इकोनॉमिक्स के साथ साथ फ्री मार्किट और प्रोडक्ट innovation  के विषय में भी पर्याप्त इनफार्मेशन मिलती है |

5.       Influence: The Psychology Of Persuasion : लोगहाँक्यूँ बोलते है ? यह बुक इस psychology को और ऐसी ही दुसरी व्यहार  based हैबिट्स  को एक्सप्लेन करती है |  Dr. Robert Cialdini द्वारा लिखी गयी ये informative बुक एविडेंस based रिसर्च पर लिखी गयी है |ये बुक आपको 6 यूनिवर्सल प्रिंसिपल के विषय में बताती है जिन्हें अपनी लाइफ में use करके आप स्किल्ड person बन सकते है |

बुक्स हमें बहुत कुछ सीखा सकती है बस इन अच्छी बातों को अपनी लाइफ में हमें ही इम्प्लेमेंटर करना होगा | अगर आप भी किसी बुक से बहुत प्रभावित है या कोई बुक आपके लिए लाइफ चेंजिंग साबित हुई है तो हमें भी कमेंट्स के जरिए बताएं |

इन किताबों को आप यहाँ से खरीद सकते है , इनके विषय में जानकारी लेने या खरीदने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *