Home based Business कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नस है | Home Based Business से आसानी से घर बैठे पैसे कमाए जा सकते है | हालाकिं Home based Business की सफलता आपकी प्लानिंग व आपके Work plan के Execution पर निर्भर करती है |
अगर आप भी Home based Business शुरू करना चाहते है तो आप अपनी रूचि के अनुसार इन 6 आप्शन में से कुछ भी चुन सकते है | इनमे जो भी आपको suitable लगे उससे आप भी शुरू कर सकते है अपना Home based Business.
- गारमेंट बिज़नस : आजकल सबसे अधिक चलने वाला Home based Business ये ही है | आप इसे कम कैपिटल अमाउंट से शुरू कर सकते है और ये इस बिज़नस से जुड़ा सारा सामान आप एक ही कमरे में मैनेज कर सकते है | बस इस बिज़नस को शुरू करने से पहले आप सस्ती गारमेंट मार्किट व कपड़ो के ट्रेंड के विषय में जरुर अच्छे से जान लें | इसके लिए आपमें लोगों से इंटरैक्ट करने की कला में माहिर होना जरूरी है |
Image Source
- टूश्यन क्लास : आप अपने घर पर टूश्यन क्लास खोल सकती है | आपको कहीं बाहर नहीं जाना होगा और न ही कुछ कैपिटल अमाउंट इन्वेस्ट करना पड़ेगा | बस आपको अपने सब्जेक्ट्स में महारत हासिल होनी चाहिए | घर पर टूश्यन क्लास चलाना एक stress free बिज़नस है जिसे आप बाक़ी बिज़नस की तरह ही अपनी ability के अनुसार बढ़ा सकते है |आप बच्चों के लिए क्रेच भी खोल सकती है , आज कल चूँकि पति पत्नी दोनों वोर्किंग हो गए है इसलिए क्रेच भी एक अच्छा बिज़नस आप्शन है |
Image Source
- बुटीक : अगर आप फैशन में रूचि रखते है थो ओने घर पर एक बुटीक भी खोल सकते है | आप चाहें तो बुटीक व् गारमेंट बिज़नस साथ में मैनेज कर सकते है |
Image Source
- इवेंट मैनेजमेंट :Event प्लानर बनना भी Home based Business शुरू करने के लिए अच्छा आप्शन हो सकता है | आज कल सभी लोग किसी भी फंक्शन के अरेंजमेंट की टेंशन से बचने के लिए इवेंट प्लानर को hire करते है | ये फंक्शन शादी से लेकर बर्थडे सेलिब्रेशन या कोई फेस्टिवल व पार्टी भी हो सकते है | इस बिज़नस में आप होटल व इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े अन्य लोगों से जैसे D.J. आदि से Tie Up कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है |
Image Source
- प्रोफेशनल वर्क्स : आप अपने प्रोफेशनल स्किल्स को भी अपना होम based बिज़नस बना सकते है | अगर आपको वेब डिजाइनिंग की knowledge है तो आप घर से ही अपने क्लाइंट्स के लिए वेब डिजाइनिंग कर सकते है और अगर आपको accounts आते है तो आप अपने क्लाइंटस के अकाउंट को मैनेज केर सकते है व उनके लिए उनकी जरूरतों के अनुसार मासिक , तिमाही या अर्धवार्षिक रिपोर्ट्स बना सकते है |
Image Source
- राइटिंग : अगर आपको टीचिंग का एक्सपीरियंस है थो आप किसी पब्लिशर के लिए काम कर सकते है | और अगर आप के अंदर अपनी बात को यूनिक तरीके से लिखने का हुनर है तो आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है | ब्लॉग्गिंग से भी आपको विज्ञापनों और विभिन्न प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग के द्वारा अच्छे पैसे मिल सकते है |
Image Source
ये सभी होम based बिज़नस आइडियाज कम कैपिटल अमाउंट से शुरू होने वाले है और अगर आप अच्छा परफॉर्म करते है तो आप अपने बिज़नस को काफी आगे ले जा सकते है | अगर आपके पास भी है कोई होम based बिज़नस आईडिया तो हमारे साथ कमेंट सेक्शन में शेयर करें |
Pingback: छोटे शहरों में भी है Business की अपार संभावनाएं अपनाये ये Options
Pingback: कोचिंग इंस्टिट्यूट(Coaching institute) से हो सकती है अच्छी कमाई , जाने इसकी पूरी जानकारी