छोटे शहरों में भी है Business की अपार संभावनाएं अपनाये ये Options

हमारे दिमाग में हमेशा एक बात भरी रहती है की तरक्की चाहिए तो बड़े शहर में जाओ , क्या आपको भी लगता है business या job के अवसर सिर्फ बड़े शहरों में है ? पर आज हमारा ये आर्टिकल आपकी सोच को बदलने की क्षमता रखता है

अक्सर लोग दिवाली की छुट्टी पर घर आतें है पर  इन त्योहारो के बाद सबसे दुखदायी होता है अपने घरो से वापस अपनी कर्मभूमि यानि उन शहरों को जाना जहाँ आप काम करते है | क्यूंकि business से तो मिडिल क्लास के लोग बहुत दूर भागते है | दिल्ली व मुंबई जैसे बड़े शहरों में बढ़ती भीड़ को देखकर लगता है कि काश छोटे शहरों में भी रोज़गार के अच्छे अवसर अवसर अगर होते तो इतने लोगों को अपने घरों से दूर न जाना पड़ता |

लेकिन अगर आपके छोटे शहर या कस्बे में आपके लिए जॉब के अवसर कम है तो क्यूँ न आप अपने अन्दर के entrepreneur को जगाएं और दुसरे लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर बनाये | ऐसे कुछ बिज़नस (business) आइडियाज हम आपको दे सकते है जिनमे आपको अधिक निवेश नहीं करना पड़ेगा लेकिन आपकी कमाई अच्छी हो सकती है |

  • प्री स्कूल (Pre School): छोटे शहरों में घर बड़े होते है | यदि घर बड़ा नहीं भी है तो भी एक बड़ी जगह ठीक ठाक किराये पर मिल भी सकती है | ऐसे मैं आपके पास एक अच्छा आईडिया है Pre School खोलने का | आपको एजुकेशन मटेरियल व स्कूल के अन्य सामान के लिए one time इन्वेस्टमेंट करना होगा | इसके बाद सब निर्भर करेगा कि आप बच्चो को किस तरीके से पढ़ाते है | लेकिन इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि प्री स्कूल भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है |बच्चों की पढाई के साथ साथ आपको उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखना पड़ेगा |

\"pre

Image credit : asha org

  • फिटनेस सेंटर (Fitness Centre): पहले की तरह अब केवल मेट्रो सिटी के लोग ही खुद को फिट रखने की चाह नहीं रखते | छोटे शहरों में भी लोगो का रुझान खुद को फिट रखने की और बढ़ा है | ऐसे में फिटनेस सेंटर या जिम खोलना एक फायदे का सौदा हो सकता है | आपके लिए फिटनेस सेंटर शुरुआत में एक बड़ा निवेश होगा लेकिन ये भी ध्यान देने की जरूरत ही कि इसकी मेन्टेनेन्स बहुत लो है | अपने फिटनेस सेंटर को यूनिसेक्स बना कर आप अपने कस्टमर्स की संख्या भी बढ़ा सकते है क्यूंकि महिलाओं ने  भी खुद को फिट रखने के लिए जिम ज्वाइन करने की अहमियत समझी है |

\"fitness

image credit :ormondhealthandfitness com

ये भी पढ़े >> इन बिज़नेस आइडियाज से शुरू कर सकते हैं Home Based Business

  • फ़ूड ट्रक (Food truck): आप नाम से कंफ्यूज नहो | फ़ूड ट्रक छोटे शहरों के लिए कोई अनोखी बात नहीं है | आप बस इसे ठेलो का higher version कह सकते है | फ़ूड ट्रक या मोबाइल ईटिंग प्लेस आपकी अच्छी कमाई करा सकता है | आपको एक वेन या छोटे ट्रक में fast फ़ूड का सामान लोगो तक पहुचना है | इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसे एक जगह से दुसरी जगह आसने से शिफ्ट करके अपनी कमाई बढ़ा सकते है | जैसे स्कूल की छुट्टी के समय किसी स्कूल के पास अपना फ़ूड ट्रक ले जाएँ और शाम के समय किसी पार्क के पास |आपके लिए ये फ़ूड ट्रक छोटे बजट का रेस्तरां बन सकता है क्यूंकि इसके  लिए आपको आसमान छुते रियल स्टेट में इन्वेस्ट नहीं करना पड़ेगा |
  •  कैफ़े + बूकशॉप (Cafe+ Book Shop) :  मेट्रो सिटी जैसे दिल्ली व मुंबई में आपको ये कॉम्बिनेशन बहुत जगह देखने को मिल जायेगा | और कॉफ़ी बुकशॉप वहां बहुत फेमस भी है लेकिन छोटे शहरों में ऐसा कुछ अभी तक बहुत लोगो ने try नहीं किया है | ऐसी कैफ़े अगर आप अपने शहर में try करना चाहते है तो आज कल बढ़ते डेटिंग सिस्टम को देखते हुए उसके चलने की संभावना अच्छी होगी क्यूंकि ऐसी ही जगहों पर कपल्स मिलने का प्लान करते है |

ये भी पढ़े >> अगर आपमें भी है ये 5 काबिलियत तो आप शुरू कर सकते है अपना बिज़नेस

  • लौंड्री सर्विसेज (Laundry Services) : हालाँकि लांड्री के बिज़नस (business) में इन्वेस्टमेंट काफी होता है लेकिन इससे पैसा आना भी जल्दी शुरू हो जाता है | आप चाहे तो अपने कस्टमर्स को प्रभावित करने के लिए पिक and ड्राप फैसिलिटी भी शुरू कर सकते है |

\"laundry

Image credit : plus google com

ये हमारे कुछ आइडियाज है | आप भी अगर एक कस्टमर कि तरह सोचें तो कुछ नकुछ फंड out कर ही लेंगे जो आपको लगेगा कि आपके शहर में होना चाहिये| ऐसे ही कुछ आइडियाज हम से भी शेयर करें कमेंट के जरिये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *